Corona Virus Cases Update: भारत में कोरोना संकट अब लगभग खत्म हो गया है. देश में अब हर दिन 300 से कम कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत भी हुई. ये आंकड़ा अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, बीते दिन 215 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अब संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 72 हजार के पार हो गई. जबकि एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 4,982 रह गई है. 


कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,30,615 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, देश में सक्रिय मरीजों की संक्रमण संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्या में 141 मामलों की कमी दर्ज की गई है.


टीकाकरण की  स्थिति


भारत में अब तक कुल 4,41,36,471 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 219.91 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. कोरोना टीकाकरण के वजह से हुई मौतों को लेकर केंद्र सरकार ने जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया है.


कोरोना के मरीजों की दर में कमी


मंत्रालय के अनुसार भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों मरीजों की संख्या सात अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये 
मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे.


भारत  में पिछले साल चार मई को कोरोना से संक्रमितों मरीजों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी.इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे. मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,615 हो गई है.


चीन में बढ़ते कोरोना से भारत सर्तक 


वहीं चीन में रोजाना 40 हजार से अधिक केज आ रहे हैं. चीन की ऐसी स्थिति से भारत सर्तक हो गया है. दिसंबर में क्रिसमस और नए साल में जो यात्री अंडमान-निकाबोर द्वीप के पोर्ट ब्लेयर या लद्दाख के लेह की यात्रा करेंगे उनको आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी.


ये भी पढ़ें-


चीन की सड़क पर बगावत देख घबराए जिनपिंग ने कई शहरों में घटाई पाबंदियां, कुछ जगह अब भी तनाव, पढ़ें 10 प्वाइंट्स