Corona Cases Update: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोविड-19 की स्थिति और खराब हुई है. शनिवार को 974 और लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुए जो एक दिन पहले की तुलना में 128 अधिक मामले हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में सामने आई. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 846 मामले सामने आए थे. दुर्गापूजा के बाद राज्य में लगातार चौथे दिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 


राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15,85,466 हो गई है और संक्रमण के सबसे अधिक 268 नए मामले कोलकाता में सामने आए हैं. कोरोना वायरस के कारण 12 और लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर19,045 हो गई है. कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि नादिया में दो व्यक्ति की और दक्षिण 24 परगना और हुगली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है. 


7731 मरीजों का चल रहा है इलाज


राज्य में फिलहाल 7731 मरीज अंडरट्रीटमेंट हैं. पिछले 24 घंटे में 808 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही अबतक 15,58,690 लोग इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.31 फीसदी हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 43,159 नमूनों की जांच की गयी है. कोविड-19 की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव एच के द्विवेद्वी ने उन जिलों के प्रशासन से कड़े कदम उठाने को कहा जहां दुर्गा पूजा के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़े हैं.


देश में 24 घंटे में संक्रमितों के 15,906 नए मामले 


वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 15,906 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीज अब घटकर 1,72,594 लाख हो गए हैं. वहीं 561 लोगों की मौत पिछले 24 घंटों में देश में महामारी के चलते हुईं. पिछले 24 घंटों में 16,479 लोग महामारी को हराकर ठीक भी हुए. 


ये भी पढ़ें:


Aryan Khan Drugs Case: महाराष्ट्र के मंत्री भुजबल बोले- शाहरुख अगर BJP में शामिल हो जाएं, तो ड्रग्स शक्कर बन जाएंगे


Money Laundering Case: करोड़ों की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर का खुलासा- नोरा फतेही को गिफ्ट की थी लग्जरी कार