Corona Cases Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसा है कोरोना का हाल? केरल-कर्नाटक और तमिलनाडु में इतने आए केस
Corona Cases Update: मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,661 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, संक्रमण की वजह से 11 लोगों की मौत भी हो गई. अन्य राज्यों के आंकड़े जान लीजिए.
![Corona Cases Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसा है कोरोना का हाल? केरल-कर्नाटक और तमिलनाडु में इतने आए केस Corona Cases Update from delhi to mumbai covid-19 cases in Kerala-Karnataka and Tamil Nadu Corona Cases Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कैसा है कोरोना का हाल? केरल-कर्नाटक और तमिलनाडु में इतने आए केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/89e8f179c5c8783827dae0c3483fff73_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Cases Update: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार दो लाख से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. इनमें से सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु से सामने आ रहे हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,661 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई. नए आंकड़ों के साथ ही मुंबई में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 73,518 हो गई है. चलिए अन्य जगहों के आंकड़े देख लेते हैं.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30.64 फीसदी
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में फिलहाल गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20,718 नए मामले रिपोर्ट हुए, जबकि 30 लोगों की जान चली गई. राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 93,407 है और पॉजिटिविटी रेट लगातार दूसरे दिन 30 फीसदी से ज्यादा है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 30.64 फीसदी है. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 24,383 नए मामले सामने आए, जबकि 34 लोगों की मौत हो गई थी.
तमिलनाडु में 1,31,007 सक्रिय मरीज
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस के 23,989 नए मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई. अभी राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 1,31,007 है.
कर्नाटक में 32,793 नए मामले दर्ज
कर्नाटक में शनिवार को कोरोना के 32,793 नए मामले दर्ज किए गए. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर ने नए मामलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी है.
केरल में 24 घंटे में 17 लोगों की मौत
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17,755 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो गई. नए आंकड़ों के साथ केरल में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90,649 हो गई है. वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 50,674 लोगों की जान चली गई है.
मिजोरम में 8,048 हैं एक्टिव केस
चंडीगढ़ में आज कोरोना के 1,795 नए मामले सामने आए. इस आंकड़े के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 8,511 हो गई है. चंडीगढ़ में पॉजिटिविटी दर 26.71 फीसदी है. इसके अलवा मिजोरम में कोरोना के 477 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां एक्टिव केस 8,048 हो गए हैं.
गुजरात में कोरोना से 7 लोगों की मौत
गुजरात में कोरोना के आज 9,177 नए मामले सामने आए. 5,404 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि राज्य में आज कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, राज्य में कोरोना के 60 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2,621 मामले दर्ज किए गए. सूरत में 2,215 मामले, वड़ोदरा में 1,211 मामले, राजकोट में 438 मामले दर्ज किए गए. गुजरात में अभी कुछ 59,564 सक्रिय मरीज हैं, जबकि अब तक 10,151 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. अब तक 84,6375 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)