Corona Cases Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,549 नए मामले दर्ज, 488 लोगों की हुई मौत
Corona Cases Update: इस वायरस से संक्रमित होकर अब तक कुल 33,977,830 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि नए आंकड़ों के बाद मरने वाले लोगों की कुल संख्या 467, 468 हो चुकी है.
Corona Cases Update: स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमितों के 10,549 नए मामले सामने आए हैं और इस वायरस ने 488 लोगों की जान ले ली है. नए मामलों के जुड़ने के बाद कुल मामलों की संख्या 34,555,431 पर पहुंच गई है जबकि एक्टिव मामलों (Active Cases) की संख्या 110,133 बताई जा रही है. पिछले 24 घंटों में 9,868 ठीक हुए.
रिपोर्ट की माने तो इस वायरस से संक्रमित होकर अब तक कुल 33,977,830 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि ताजा आंकड़ों के हिसाब से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 467,468 हो चुकी है. एक तरफ जहां कोरोना संक्रमितों के मामले में कमी दर्ज की जा रही है वहीं दूसरी तरफ देश में चल रहे वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार में तेजी देखने को मिली है. रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटे में 83,88,824 लोगों का टीकाकरण किया गया है. नए आंकड़ों के बाद देश में अब तक कुल 1,20,27,03,659 वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, कल से आज 15.7 फीसदी ज्यादा मामले आए हैं.
COVID19 | India reports 10,549 new cases, 488 deaths and 9,868 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 1,10,133: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/BYiFvJYFzx
— ANI (@ANI) November 26, 2021
नए वैरिएंट को देखते हुए जारी किया गया दिशानिर्देश
इस दक्षिण अफ्रीका में आए नए कोरोना वैरिएंट बी1.1529 को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लेकर गाइडलाइन दारी किए हैं. गाइडलाइन के अनुसार दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना से हाल के दिनों में यात्रा करके आने वाले सभी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी जांच और परीक्षण की जाएगी. बता दें कि इन सभी देशों में कोरोना का एक और वैरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Constitution Day: संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने कहा- निस्वार्थ सेवक न हों तो संविधान कुछ नहीं कर सकता