कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कोरोना संक्रमण अब सामुदायिक स्तर पर फैल चुका है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस हवा के जरिए फैल रहा है  इसके भी सबूत मिले हैं. बता दें कि पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री के बयान ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है.


पश्चिम बंगाल में रविवार को कोविड-19 के 3,612 नए मामले सामने आए, जो राज्य में एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं. इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,94,806 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई.





सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं जिनसे पता लगता है कि कोरोना अब हवा के जरिए भी फैल रहा है. इसके अलावा राज्य में सामुदायिक स्तर पर कोरोना फैलने की घटनाएं भी सामने आई हैं.




मुख्यमंत्री ने सभी दुर्गा पूजा समितियों से आग्रह किया कि किसी को भी बिना मास्क के पंडाल में घुसने न दिया जाए. उन्हें अलग जोन में रखा जाना चाहिए. अगर पूजा समिति उन्हें मास्क मुहैया करा दे तो अच्छी बात है लेकिन हम सभी से यह उम्मीद नहीं रख सकते.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया कि वायरस से संक्रमित 59 और मरीजों की मौत होने के बाद राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,622 हो गई. बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार से 3,110 मरीजों के ठीक होने के साथ राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 87.84 प्रतिशत हो गई. पश्चिम बंगाल में अब 30,236 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में, कोविड-19 के लिए 42,611 नमूनों की जांच की गई.