शिलांगः मेघालय में 14 आयु वर्ग के 5,000 से ज्यादा बच्चे पिछले साल से कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इनमें से 17 की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रसव के दौरान संक्रमित किसी भी मां ने संक्रमित बच्चे को जन्म नहीं दिया है. मंत्री ने कहा, ''पिछले साल से अब तक 0-14 आयुवर्ग के 5,101 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं और 17 बच्चों की मौत हुई.''


एक अधिकारी ने बताया, ''15 मई से अब तक 2,950 बच्चों ने कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, जिनमें से 2,821 ठीक हो गए हैं, जबकि इसी अवधि के दौरान 13 बच्चों की मौत हो गई.''


स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में अब तक एक भी नवजात शिशु इस संक्रामक रोग से प्रभावित नहीं हुआ है.


उन्होंने कहा कि बच्चों में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शिलॉन्ग के गणेश दास अस्पताल, वेस्ट गारो हिल्स के तुरा और वेस्ट जयंतिया हिल्स के जोवाई में बाल चिकित्सा अस्पताल स्थापित करने का निर्णय लिया है.


यह दावा करते हुए कि राज्य सरकार के पास एक और सप्ताह तक अभियान जारी रखने के लिए पर्याप्त संख्या में कोविड टीके हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र ने आश्वासन दिया है कि वह 21 जून के बाद राज्य को और अधिक टीकों की आपूर्ति करेगा.


पर्वतीय राज्य ने अब तक 43,253 कोविड सकारात्मक मामले दर्ज किए हैं और 38,032 ठीक हो चुके हैं और 758 की मौत हो गई है. गुरुवार को सक्रिय मामले 4,464 थे. मेघालय का मृत्यु अनुपात 1.75 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1.29 प्रतिशत है.


संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44 हजार के पार


मेघालय में आज कोविड-19 के 650 नये मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 44,382 हो गई. वहीं, नौ और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 771 हो गई है. स्वास्थ्य सेवा के निदेशक अमन वार ने बताया कि 431 और मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 38,792 हो गई. उन्होंने बताया कि फिलहाल राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,819 हो गयी है.


कपिल सिब्बल का केन्द्र पर निशाना, कहा- Toolkit मुद्दा कुछ और नहीं, सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने का है प्रयास