(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महाराष्ट्र में जारी है कोरोना का कहर, बीते एक दिन में हुई 316 मरीज़ों की मौत
महाराष्ट्र में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य में कोरोना मरीज़ों की संख्या चार लाख, 79 हजार के पार पहुंच गई है.
मुंबई: महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 06 अगस्त 2020 तक महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजो की संख्या 04 लाख, 79 हजार 779 तक पहुंच गई है. 05 अगस्त के रोज राज्य में मरीजो की कुल संख्या 4 लाख, 68 हजार, 265 तक थी, जो पिछले 24 घंटे में 19.28 प्रतिशत बढ़ गई. इस दौरान राज्य में कोरोना के 11,514 नए मरीज मिले. राज्य में एक्टिव मरीजो की कुल संख्या 1 लाख, 46 हजार, 305 है.
महाराष्ट्र में कोरोना से 16,792 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक पूरे राज्य में जानलेवा कोरोना वायरस से 16,792 लोगों की मौत हुई है. इनमें सिर्फ मुंबई में बीते एक दिन में 57 लोगों की मौत हुई है. अब तक अकेले मुंबई में कोरोना से 6,648 अपनी जान गवां चुके हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 910 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यहां आज तक कुल मरीजो की संख्या 1 लाख, 20 हजार, 150 तक पहुंच गई है. महज मुंबई में अभी कोरोना के 20,546 एक्टिव मरीज हैं.
गौरतलब है कि मुंबई में तीन लाख, 16 हजार, 375 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. आज तक पूरे राज्य में 24 लाख, 87 हजार, 990 लोगों के नमूने में से 4 लाख, 79 हजार, 779 (19.28प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल पुरे राज्य में तकरीबन 9 लाख, 76 हजार, 332 लोगों को होम क्वारंटाइन करवाया गया है. वहीं पूरे राज्य में 37,768 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 65.94 प्रतिशत बताई गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में राज्य में मृत्य की दर-3.50 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान का दावा- कुलभूषण जाधव को कानूनी सहायता देने के लिए भारत से संपर्क किया