राहुल गांधी ने फिर साधा निशाना, कहा- संकट में सरकार ने अपने कर्तव्य को पूरा नहीं किया
कोरोना संकट में मौजूदा स्थिति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना कर्तव्य पूरा नहीं किया इसलिए जरूरत में लोगों को साथ आना चाहिए.
नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आलोचनाओं का सामना कर रही केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए लिखा कि जब देश संकट का सामना कर रहा है, भारत सरकार ने अपने कर्तव्य को पूरा नहीं किया.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “जब कोई देश संकट का सामना करता है, तो सरकार को खुद से पूछना चाहिए कि क्या वह लोगों से ले रही है या उन्हें दे रही है, यह मददगार है या हानिकारक. लेकिन भारत सरकार ने अपने कर्तव्य को पूरा नहीं किया, इसलिए लोगों को जरूरत पड़ने पर साथ आना चाहिए. भारत एकजुट है.”
When a country faces a crisis, the Govt should ask itself if it’s taking from the people or giving to them; if it’s helpful or harmful.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2021
But GOI has abdicated its duty so people must come together for those in need.
India stands united.
गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुई स्थिति को लेकर राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हैं. इससे पहले अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा, “वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी ग़ायब हैं. बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहां-वहां PM के फ़ोटो.”
वहीं अपने एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, “बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं. बुनियादी समस्याएं अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं. इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे? जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं.”
देश में कोरोना की स्थिति
देश में कोरोना संक्रमण से हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. अबतक दो लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 362,727 नए कोरोना केस आए और 4120 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,52,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले मंगलवार को 348,421 नए केस आए थे.
कोरोना संकट पर 18 मई और 20 मई को जिलाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी, राज्यों के CM भी होंगे शामिल