भोपाल. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को सात मई तक बढ़ाने का निर्णय किया गया है. मिश्रा ने कहा, ‘‘कोरोना की चेन को तोड़ने के लिये मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को सात मई तक बढ़ाने का निर्णय बुधवार को कोरोना समीक्षा बैठक में लिया गया.’’


कड़ाई से होगा कोरोना कर्फ्यू का पालन
उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिये किये गये प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आने लगे हैं और रिकवरी रेट में वृद्धि हुई है. मिश्रा ने कहा कि प्रदेश को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की चिंता और प्रयास लगातार किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निरंतर प्रयासों के परिणाम स्वरूप कोरोना के नये पॉजिटिव मामले आने की दर में कमी आई है. प्रदेश स्तर पर विगत दिवस की अपेक्षा 1531 कम मामले सामने आये . मिश्रा ने कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण पाया गया है. प्रदेश अब 7वें स्थान के बजाय 11वें नम्बर पर आ गया है.


दो लाख के पार मौत का आंकड़ा
बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर एक करोड़ 83 लाख के पार पहुंच गए हैं. जिसमें से अभी तक कुल दो लाख तीन हजार लोगों की मौत हो गई है. वर्तमान में तीस लाख 74 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल एक करोड़ 50 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं.


इसे भी पढ़ेंः
इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित


बिहारः शाम छह से सुबह के छह बजे तक रहेगा कर्फ्यू, शादी में 50 और श्राद्ध में 20 लोग हो सकेंगे शामिल