हिमाचल प्रदेश में 6 मई से लगेगा कोरोना कर्फ्यू, 10वीं की परीक्षा रद्द, छात्रों को किया जाएगा प्रमोट
कोरोना कर्फ्यू 6 मई आधी रात से 16 मई तक लागू रहेगा. कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी कार्यालय बंद रहेंगे और केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी.
शिमला: हिमाचल सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में 6 मई आधी रात से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी कार्यालय बंद रहेंगे और केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी. वहीं नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना बाहर से किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी.
इसके अलावा राज्य सरकार ने 10वीं परीक्षा रद्द करने और छात्रों को प्रमोट करने का भी फैसला लिया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,945 तक पहुंच गई.
Corona curfew imposed from midnight of May 6 to May 16. All offices to remain closed and only essential services allowed. No one from outside allowed without negative RT-PCR report. Class 10th exams cancelled, students to be promoted: Govt of Himachal Pradesh
— ANI (@ANI) May 5, 2021
वहीं अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,647 तक पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 23,572 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 85,671 मरीज ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Delhi Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के करीब 21 हजार नए केस, 311 मरीजों की मौत