शिमला: हिमाचल सरकार ने घोषणा की है कि राज्य में 6 मई आधी रात से 16 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. कोरोना कर्फ्यू के दौरान सभी कार्यालय बंद रहेंगे और केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति होगी.  वहीं नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के बिना बाहर से किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी.


इसके अलावा राज्य सरकार ने 10वीं परीक्षा रद्द करने और छात्रों को प्रमोट करने का भी फैसला लिया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,10,945 तक पहुंच गई.






वहीं अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 48 मरीजों की मौत के बाद प्रदेश में इस घातक वायरस के चलते जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,647 तक पहुंच गईं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 23,572 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 85,671 मरीज ठीक हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi Coronavirus: दिल्ली में 24 घंटे में आए कोरोना के करीब 21 हजार नए केस, 311 मरीजों की मौत