Delhi में नहीं थम रहा Corona से होने वाली मौत का आंकड़ा, सरकार ने Covid टेस्ट के कीमतें घटायी
Delhi Corona Death: दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) से मौत थम नहीं रहे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने कोरोना (Covid) टेस्ट के कीमतें घटा दी है.
Corona In Delhi: दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) के मामले नहीं थम रहे हैं. आज जारी दिल्ली हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में 43 लोगों की मौत हुई है जो इस लहर में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 12 जनवरी को 40 मौतों का आंकड़ा सामने आया था और पिछली लहर से तुलना करें तो 10 जून के बाद का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले 10 जून को 44 मरीजों (Patients) की मौत हुई थी. पिछले पांच दिनों में हुई मौत (Death) के आंकड़ों पर भी नज़र डालें तो अब तक 179 मौतें सिर्फ़ पिछले पांच दिनों में हो चुकी है.
आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ पिछले 24 घंटे में 12,306 नये मामले सामने आये है जो कल के मुक़ाबले थोड़े कम ज़रूर है. कल 13785 मामले सामने आये थे. नये मामलों में आयी कमी के साथ संक्रमण दर में भी कल के मुक़ाबले काफ़ी कमी आयी है. आज संक्रमण दर 21.48 फीसदी पर पंहुच गयी है. जबकि कल ये संक्रमण दर बढ़कर 23.86% पर थी.
इस बीच कल हुये टेस्ट की संख्या की बात करें तो कल दिल्ली में 57,290 टेस्ट किये गये. दिल्ली सरकार द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ होम आइसोलेशन में इस वक्त 53,593 मरीज़ हैं. पिछले 24 घंटे में 18,815 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए है. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन्स की संख्या अब बढ़कर 40,756 हो गयी है.
दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की संख्या पर नज़र डालें तो दिल्ली में इस वक्त 2698 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें 844 मरीज़ आईसीयू बेड पर भर्ती है तो वहीं 903 मरीज़ ऐसे है जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर भर्ती है. दिल्ली सरकार ने आज एक आदेश जारी कर दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों और लैब में होने वाले कोविड टेस्ट की क़ीमतें भी घटा दी है.
कोरोना टेस्ट की क़ीमतें अब इस प्रकार होगी. प्राइवेट लैब या हॉस्पिटल में RT-PCR टेस्ट का रेट 300 रूपये किया गया पहले इसका रेट 500 रूपये था. प्राइवेट लैब या हॉस्पिटल द्वारा RT-PCR के होम कलेक्शन का रेट 500 रूपये निर्धारित किया गया है. पहले इसके लिए 700 रूपये देने होते थे. रैपिड एंटीजन डिटेक्शन टेस्ट का रेट 100 रूपये निर्धारित किया गया है. जबकि पहले इसके लिये 300 रूपये चुकाने होते थे.
Railway यात्रियों को सिखाया जाएगा Train में चलने का 'शऊर', बोर्ड ने जारी किया आदेश
UP Election: Congress ने जारी की उम्मीदवारों की Second List, 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट