कोरोना: 20 दिन बाद घर पर लौटीं डॉक्टर का हुआ शानदार स्वागत, पीएम मोदी ने भी शेयर किया वीडियो
20 दिनों की लगातार ड्यूटी के बाद बाद महिला डॉक्टर वापस घर लौटीं.डॉक्टर महिला का उनके परिवार के लोगों के साथ कॉलोनी के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.
![कोरोना: 20 दिन बाद घर पर लौटीं डॉक्टर का हुआ शानदार स्वागत, पीएम मोदी ने भी शेयर किया वीडियो Corona Doctor returned after 20 days of continuous duty कोरोना: 20 दिन बाद घर पर लौटीं डॉक्टर का हुआ शानदार स्वागत, पीएम मोदी ने भी शेयर किया वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02152823/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 20 दिनों से लगातार अस्पताल में काम करके लौटीं एक कोरोना फाइटर का उसके परिवार के लोगों और कॉलोनी के लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही इस वीडियो को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो में एक कॉलोनी के कुछ निवासी एक महिला के लिए तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही एक शख्स थाली बजाते हुए भी दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि ये महिला डॉक्टर हैं और 20 दिनों के बाद अपने घर पर लौटीं हैं. ये महिला डॉक्टर एक अस्पताल के आईसीयू विभाग में काम कर रही थी. जहां कोविड-19 रोगियों का इलाज किया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर उनके स्वागत से भावुक हो गईं.
पीएम मोदी ने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, '' इस तरह के पल दिल को खुशियों से भर देते हैं. यह भारत की आत्मा है. हम साहसपूर्वक कोविड-19 से लड़ेंगे.'' इस महिला के विशेष स्वागत का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे सरकार ने फेसबुक पेज 'कोरोना हब' पर शेयर किया है. फेसबुक पर शेयर किए जाने के बाद से, वीडियो को 11 मिलियन बार देखा गया है और एक मिलियन से अधिक लाइक इस वीडियो को मिले हैं.
Moments like this fill the heart with happiness. This is the spirit of India. We will courageously fight COVID-19. We will remain eternally proud of those working on the frontline. https://t.co/5amb5nkikS
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
ये भी पढ़ें-
विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है भारतीय सेना
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)