India vs Corona 3.0 e-Conclave: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने ऐसा कहर बरपाया कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई. कोरोना मरीजों को बैड और दवाईयां तक नहीं मिली. हालांकि अब रोजाना आने वाले नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है. कम होते कोरोना मामलों के बाद देश में अनलॉक की प्रक्रिया भी जारी है. इस बीच देश आज नेशनल डॉक्टर्स डे मना रहा है. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ के e-Conclave में देश के बड़े डॉक्टर्स की टीम ने कोरोना की तीसरी लहर और टीकाकरण को लेकर कई अहम बातें जनता के सामने रखी हैं.
वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनते रहना है- डॉ नवीत विग
एम्स में कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ नवीत विग ने कहा, अगर तीसरी लहर को आने से रोकना है तो हमें अपने गांव-जिला में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट को कम रखना होगा. हमें पहले से देखना होगा कि हमारे जिले में कोविड आईसीयू बैड कितने हैं. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें लॉक और अनलॉक की प्रक्रिया दो से तीन सालों तक जारी रखनी पड़ेगी, जबतक सभी को वैक्सीन नहीं लग जाती. उन्होंने कहा कि हमें वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क पहनते रहना है.
टीका लगवाने के बाद भी हो सकता है कोरोना- डॉ अंजन त्रिखा
डॉ अंजन त्रिखा ने कहा, ''तीसरी लहर से बचना है तो हमें सावधानियां बरतनी ही होंगी. अगर हम फिर से लापरवाह हो गए तो तीसरी लहर आने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि लोग अब भी मास्क नहीं लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि टीका लगवाने के बाद भी सौ फीसदी गारंटी नहीं है कि आपको कोरोना वायरस नहीं होगा.
कोरोना से जुड़े हर सवाल का मिलेगा जवाब
बता दें कि एबीपी न्यूज़ के e-Conclave में आज पूरे दिन देश के बड़े डॉक्टर्स की टीम कोरोना पर अपने विचार रखेगी. पूरे देश को कब तक वैक्सीन लगेगी? बच्चों को कब वैक्सीन लगनी शुरू होगी? कोरोना की तीसरी लहर आएगी या नहीं? आएगी तो क्या ये दूसरी लहर की तरह ही खतरनाक होगी? तीसरी लहर से कैसे बच सकते हैं? इन सभी सवालों को जवाब जानने के लिए आज पूरे दिन एबीपी न्यूज़ पर e-Conclave देखिए.