कोरोना: आठ इलाकों को किया गया रेड जोन घोषित, श्रीनगर में 3000 बेड के क्वॉरंटाइन सेंटर बना
श्रीनगर में आठ इलाकों को रेड जोन घोषित किया गया है.इसके साथ ही 3000 बेड्स का क्वॉरंटाइन सेंटर बनाया गया हैं.
श्रीनगर: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए श्रीनगर के पुराने शहर के आठ थाना क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया गया है. इस घोषणा के बाद लगभग पूरे पुराने शहर को बंद कर यहां रहने वाले आठ लाख से ज्यादा लोगों के आने जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. पूरे प्रदेश में कुल 245 पॉजिटिव मामलों में से 58 श्रीनगर से हैं.
पुलिस की तरफ से जारी किये गए नए आदेश के अनुसार पुराने शहर के खान्यार, सफाकदल, रैनावारी, महाराज गंज, नोवहटा, ईदगाह, को रेड जोन घोषित किया गया है. इस के साथ साथ दो और थाना क्षेत्रों को शामिल किया गया है. आदेश के लागू होने के बाद से इन सभी इलाकों को पूरी तरह से सील करके सभी तरह की आवाजाही को रोक दिया गया है. लोगों के पैदल आने जाने पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गयी है.
रविवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने आदेश जारी कर प्रशासन को कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सख्त प्रबंध करने को कहा था जिस के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाये. पिछले दो दिनों में जम्मू-कश्मीर में संक्रमण के 53 नए मामले सामने आये थे. जिस के साथ ही जम्मू-कश्मीर में आंकड़ा बढ़ कर 245 हो गया था.
लेकिन श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल के अनुसार अभी भी श्रीनगर के 600 से ज्यादा लोग हाई रिस्क के साथ क्वॉरंटाइन में हैं. जिस को देखते हुए यह कदम उठाने जरूरी हैं. आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित लोगों के आने की आशंका को देखते हुए ही श्रीनगर में 3000 बेड के क्वॉरंटाइन सेंटर को बनाया गया है. जो अगले 48 घंटों में पूरी तरह काम करने लगेगा.
Crisis test our capabilities: 3000 bedded Covid Wellness Centres nearing completion in #Srinagar. Can’t really thank colleagues/engineers enough for this extraordinary work. pic.twitter.com/vzirXyg1AC
— Shahid Choudhary (@listenshahid) April 12, 2020
ये भी पढ़ें-
आंकड़े: अकेले एक शहर यानी न्यूयॉर्क में हैं दो बड़े देशों चीन-UK से ज्यादा कोरोना के मरीज