जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इसी बीच जम्मू शहर में लोग अब मांस, मछली और अंडे के सेवन से बचने लगे हैं.
जम्मू में कुछ दिनों पहले तक मटन, चिकन और मछली की दुकानों के बाहर काफी भीड़ रहती थी, लेकिन जैसे-जैसे कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता गया, इन दुकानों से भीड़ भी गायब होती रही. कोरोना वायरस के बाद मटन, चिकन, मछली और अंडो के खरीददारों में आई इस कमी के चलते इस व्यापार से जुड़े लोगों को खासा नुक्सान उठाना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस की मार सबसे अधिक चिकन के व्यापार पर पड़ी है. जम्मू में कोरोना वायरस के प्रकोप से पहले जहां चिकन करीब 150 रूपये किलो बिक रहा था, वहीं, अब चिकन 60 रुपये किलो पर आ गया है. कोरोना वायरस के फैलने से पहले जम्मू में करीब 400 क्विंटल चिकन की खपत होती थी, जो अब घट कर 2 क्विंटल रह गई है.
सरकार ने जम्मू में क्लब, फ़ूड पॉइंट्स, होटल और रेस्टोरेंट बंद कर दिए हैं, जिसका असर भी मांस, मछली और अंडे के व्यापार पर पड़ा है. कोरोना वायरस फैलने से पहले जम्मू में खपत होने वाले मांसाहारी वस्तुओं की एक बड़ी मात्रा की खपत इन क्लब, फ़ूड पॉइंट्स, होटल और रेस्टोरेंट में होती थी, वो मांग अब बिल्कुल ख़त्म हो गई है.
ये भी पढ़ें:
Explained: कैसे फैलता है कोरोना, बचाव क्या हैं? पढ़ें जेहन में उठने वाले सभी सवाल के जवाब
Coronavirus: मुंबई मास्क के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार