मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया, ताकि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके. मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि पाबंदियां बढ़ाने का निर्णय किया गया है क्योंकि राज्य में कोविड- 19 का खतरा बना हुआ है.






उन्होंने कहा कि आपातकालीन उपाय जारी रखना अनिवार्य है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. लोगों की आवाजाही और अन्य गतिविधियों पर पाबंदियां इस महीने की शुरुआत में लगाई गई थीं, जो एक मई सुबह सात बजे तक के लिए थी.


सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है जिसमें एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है. पाबंदियों से आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है.


महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो वहां गुरुवार को 66159 केस सामने आये और 771 लोगों की मौत हो गई. गुरुवार को राज्य में 68537 लोग कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए. राज्य में अब तक 3799266 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 83.69% हो चुका है. राज्य में अभी 41,19,759 लोग होम क्वारंटाइन में हैं और 30,118 लोग संस्थागत क्वारंटाइन में हैं. 


 


ये भी पढ़ें 


बार-बार गर्म पानी पीने से भी हो सकती है दिक्कत, ये हैं 5 बड़े नुकसान