नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में 22 मई तक 24 घंटे के भीतर कोरोना के 14 नए कंटेन्मेंट जोन बन गए हैं. दिल्ली में एक दिन में इतने कंटेन्मेंट जोन आज तक नहीं बने. 14 नए कंटेन्मेंट जोन के साथ दिल्ली में कुल 92 कंटेन्मेंट जोन्स हो गए हैं.


नए इलाके हैं-


1. A-28, दीप एनक्लेव, पार्ट-2, विकासपुरी


2. RZ-535/11, गली नम्बर-46, साध नगर, पालम कॉलोनी


3. हाउस नम्बर- 667, गली नम्बर-3, गांव कंगनहेरी


4. फ्लैट नम्बर-102, DG3 ब्लॉक, विकासपुरी


5. J-106, पूरन नगर, मेन रोड, मेट्रो पिलर नम्बर 33 के पास, पालम कॉलोनी


6. F-204, विकासपुरी


7. हाउस नम्बर- 23 से 156, 15 से 191 और 230 से 233, सनलाइट कॉलोनी- 1


8. EE-ब्लॉक जहांगीरपुरी


9. हाउस नम्बर-690, लालबाग, आजादपुर


10. E-2 ब्लॉक, जहांगीरपुरी


11. D-1 जहांगीरपुरी


12. N-116, जेजे कैम्प, बादली


13. हाउस नम्बर- 92 से 212, नाहरपुर गांव


14. X-ब्लॉक, मंगोलपुरी


एक तरफ दिल्ली में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों पर राजनीति शुरू हो गई है. केजरीवाल सरकार कह रही है कि दिल्ली में कोरोना की वजह से अभी तक 208 लोगों की जान गई. लेकिन नगर निगम जिसके बाद डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की जिम्मेदारी है, वो 564 लोगों की मौत का दावा कर रहा है.


दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार


दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 208 पहुंच गई है, जबकि इस संक्रमण के 660 और मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा हैं. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 12,319 पहुंच गई. इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 21 मई को रिकॉर्ड किए गए थे, तब 571 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में कोविड-19 के 600 से अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक 5,897 मरीज ठीक हो गए हैं, या वे कहीं और चले गए हैं जबकि 6,214 मरीजों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें-


यूपी: प्रयागराज में प्रवासी मजूदरों को ले जा रही बस पलटी, हादसे में 35 मजदूर जख्मी, तीन की हालत गंभीर