पूरे देश में कोरोना की रफ्तार इन दिनों अपने चरम पर हैं. हर राज्य में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. हालत ये है कि उत्तर भारत के हिन्दी भाषी राज्यों में तो पिछले एक सप्ताह में कोरोना 300 प्रतिशत तक बढ़ गया है.
डराने वाले हैं ये आंकडें
बिहार में 5 से 11 अप्रैल के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,852 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले सप्ताह यह आंकडा महज 3,422 तक सीमित था. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पिछले सप्ताह की तुलना में मामलों में 281% की दर से बढ़ी है. यूपी ने इस सप्ताह संक्रमण के 62,005 नए मामले दर्ज किए हैं, जबकि पिछले हफ्ते नए संक्रमित मरीजों की संख्या 16,269 थी. इसके अलावा हिन्दी पट्टी के अन्य राज्यों में भी कोरोना बहुत तेजी से फैला है. राजस्थान में कोरोना संक्रमण में 183% की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि झारखंड में 182% की वृद्धि दर्ज की गई. उत्तराखंड इन दिनों कुंभ के आयोजन के लिए चर्चा में है. यहां कोरोना के नए मरीजों की संख्या में 175 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
महाराष्ट्र में अभी भी संक्रमण बाकी राज्यों से बहुत अधिक
असम, जहां चुनावी चहल-पहल अपने चरम पर थी वहां कोरोना संक्रमण चार गुना बढ़ गया है. इस हफ्ते यहां नए संक्रमित मरीजों की संख्या 1,689 रही, जो पिछले सप्ताह मिले 407 मरीजों की तुलना में चौगुनी थी. महाराष्ट्र अभी भी कोरोना संक्रमण में सबसे आगे है. इस हफ्ते संक्रमण की दर में 34 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ यहां 3,96,648 नए कोरोना मरीज पाए गए. वहीं छत्तीसगढ़ क्षेत्रफल में छोटा राज्य होने के बावजूद यहां इस हफ्ते संक्रमण के 74,251 मामले पाए गए. इसके बाद यूपी (62,005), कर्नाटक (50,135) और दिल्ली (48,783) का स्थान रहा.
कोविड संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की बात करें तो इस हफ्ते महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2109 लोगों की मौत हुई. छत्तीसगढ़ में 580 लोगों की जान गई. इसके बाद पंजाब (421), यूपी (273), कर्नाटक (264), गुजरात (234) और दिल्ली (202) का स्थान रहा. सोमवार को, भारत में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,60,248 थी, जो रविवार के मुकाबले थोड़ी कम थी. रविवार को 1.7 लाख नए संक्रमित मरीज पाए गए थे.
ये भी पढ़ें-
जिंदा कोरोना मरीज का दिया मृत्यु प्रमाण पत्र, शव देखकर पत्नी ने कहा- 'ये हमारे पति नहीं'
कोरोना का पहला टीका लगवाने के बाद पलाश सेन हुए कोविड पॉजिटिव