मुंबई: इस कोरोना संक्रमण की चपेट में कोरोना वारियर्स डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, के साथ साथ पुलिस कर्मी भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो रहे है. जानलेवा कोरोना वायरस के चपेट में आने से मुंबई पुलिस के एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है. 57 साल के एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. पुलिस विभाग में कोरोना से हुई यह पहली मौत है.
57 साल के पुलिसकर्मी मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के पद पर थे. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका कस्तुरबा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. पुलिस कांस्टेबल के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके साथ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया था और कोरोना टेस्ट कराया गया था.
मृतक पुलिसकर्मी के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 1 बेटी है. पुलिस कर्मी मूल रूप से महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के देवगड के रहने वाले थे जो मुंबई के वरली इलाके में रहते थे. मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल साल 1 दिसंबर 1988 में मुंबई पुलिस फोर्स में भर्ती हुए थे. परिवार के करीबी बता रहे है, सब कुछ ठीक रहता तो करीब 33 साल पुलिस फोर्स में सेवा देने के बाद अगले साल जनवरी महीने में वो रिटायर होने वाले थे.
महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 7000 से अधिक हो गई है और राज्य में मृतको की आंकड़ा 300 छू चुकी है. मुंबई में भी कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 4500 से अधिक हो गई है. आपको बता दे की 22 मार्च को राज्य सरकार की तरफ से जारी किए गए आकड़ो के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस के 96 पुलिसकर्मियों को कोरोना हुआ है जिसमे 15 अधिकारी और 81 जवान शामिल है. इसमे से 3 अधिकारी और 4 जवान ठीक हो चुके है. अभी राज्य में 89 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है जिसमे 12 अधिकारी है.