नई दिल्ली: भारत के लिए दुख की बात है कि जैसे-जैसे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे दुनिया में भी स्थान बढ़ता जा रहा है. अब दुनिया में सबसे ज्यादा केस के मामले में भारत 10वें से 9वें स्थान पर आ गया है. शुक्रवार को भारत ने तुर्की को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले 24 मई को ईरान को पीछे छोड़कर भारत 11वें से 10वें पायदान पर आया था.


भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 7,466 मामले सामने आए. देश में कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 1 लाख 65 हजार 799 हो गई है. जबकि तुर्की में कुल मामले 1 लाख 60 हजार हैं. कोरोना मामले में भारत के ऊपर आठ देश हैं- जर्मनी, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, स्पेन, रूस, ब्राजील और अमेरिका. देश में जिस तेजी से कोरोना आंकड़े बढ़ रहे हैं, इस हिसाब से 4-6 दिनों में फ्रांस और जर्मनी को पछाड़कर भारत 7वें स्थान पर पहुंच सकता है.


एक्टिव केस मामले में 5वें स्थान पर भारत
एक्टिव केस मामले में भी दुनियाभर में भारत की स्थिति ठीक नहीं है. भारत 5वें स्थान पर है. यानि कि कोरोना से संक्रमित दुनिया के 213 देशों में से भारत पांचवा ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा लोग अभी संक्रमित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.


भारत में कुल 1.65 संक्रमितों में 4706 की मौत हो चुकी है जबकि 71 हजार ठीक हो चुके हैं. 89 हजार 987 लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, उनका इलाज चल रहा है. ये संख्या दुनिया में पांचवे नंबर पर सबसे ज्यादा है. भारत के बाद सबसे ज्यादा एक्टिव केस इन चार देशों में है- फ्रांस, ब्राजील, रूस और अमेरिका.


रिकवर केस मामले में 10वें स्थान पर भारत
भारत में कोरोना को अबतक 71,106 लोग मात दे चुके हैं. लेकिन इस संख्या के मामले में भारत दुनिया में 10वें स्थान पर है. भारत में रिकवरी रेट 42 फीसदी है. चीन, इरान, टर्की, जर्मनी, स्पेन की तुलना में भारत का ये रिकवरी रेट बहुत कम है. इन देशों में 50-90 फीसदी तक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.


वहीं चीन के मृतकों की संख्या को पार कर भारत में मृतकों की संख्या 4706 हो गई है.


ये भी पढ़ें-


Explained: भारत के लिए बीते 10 दिन रहे कातिल, कुल 1 लाख 65 हजार में एक तिहाई कोरोना के केस बढ़े


लॉकडाउन में हवाई नीति पर सवाल, 7 उड़ानों में मिले 17 कोरोना पॉज़िटिव केस