नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में जुलाई के दौरान कमी आई लेकिन महामारी से मौतों का सिलसिला जारी रहा. हालांकि जुलाई के अंतिम हफ्तो में मामलों का आंकड़ा 30 से 40 हजार के बीच रहा और वायरस से मौतों का सिलसिला जारी रहा. जुलाई में कोरोना से 25 हजार से ज्यादा मौतें हुई. जुलाई में देशभर में 25,281 लोगों ने वायरस से अपनी जान गंवा दी.
जुलाई में कोरोना के मामले और मौतों के आंकड़े
1 जुलाई
मामले- 48,786
मौत- 1005
2- जुलाई
मामले- 44,111
मौत- 738
3- जुलाई
मामले- 43,071
मौत- 955
4- जुलाई
मामले- 44,111
मौत- 738
5 जुलाई
मामले- 39796
मौत- 723
6 जुलाई
मामले- 34703
मौत-553
7 जुलाई
मामले- 43393
मौत-930
8 जुलाई
मामले- 42766
मौत-817
9 जुलाई
मामले- 41506
मौत-911
10 जुलाई
मामले- 42766
मौत-1206
11 जुलाई
मामले- 41506
मौत-895
12 जुलाई
मामले- 37154
मौत-724
13 जुलाई
मामले- 32906
मौत-2020
14 जुलाई
मामले- 38865
मौत- 622
15 जुलाई
मामले- 41733
मौत- 583
16 जुलाई
मामले- 38949
मौत- 542
17 जुलाई
मामले- 38079
मौत- 560
18 जुलाई
मामले- 41157
मौत- 518
19- जुलाई
मामले- 38,660
मौत- 499
20- जुलाई
मामले- 30093
मौत- 374
21- जुलाई
मामले- 42,015
मौत- 3998
22- जुलाई
मामले- 41,383
मौत- 507
23- जुलाई
मामले- 35,342
मौत- 483
24- जुलाई
मामले- 39,097
मौत- 586
25- जुलाई
मामले- 39,742
मौत- 535
26- जुलाई
मामले- 39,361
मौत-416
27- जुलाई
मामले- 29,689
मौत- 415
28- जुलाई
मामले- 43,654
मौत-640
29- जुलाई
मामले- 43,509
मौत- 640
30- जुलाई
मामले- 44,230
मौत- 555
31- जुलाई
मामले- 41649
मौत- 593
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 4,10,952 लोगों का उपचार चल रहा है . रिकवरी रेट 97.36 प्रतिशत है. देश में वायरस से बीमारी से 4 लाख 24 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में लोगों को अभी तक कोरोना टीके की 46 करोड़ 72 लाख 59 हजार 775 खुराकें दी जा चुकी हैं. कल टीके की कुल 53 लाख 72 हजार 302 खुराक दी गईं, जिसमें 38 लाख 22 हजार 241 लोगों ने पहली खुराक ली, जबकि 15 लाख 50 हजार 61 लोगों को दूसरी खुराक दी गई.
यह भी पढ़ें