नई दिल्लीः  देशभर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वायरस के संक्रमण से देशभर में एक करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. वहीं इस जानलेवा वायरस से मरीजों की लगातार मौत हो रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पहले की तुलना में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है और रिकवरी रेट भी पहले से बेहतर हुआ है.


मध्य प्रदेश में शनिवार को आए 1085 नए मामले


मध्य प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,085 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,30,215 तक पहुंच गई.  राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 15 और मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,468 हो गयी है. मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल और जबलपुर में दो-दो, ग्वालियर, खरगोन, रतलाम, विदिशा, झाबुआ और श्योपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 834 मौत इंदौर में हुई है, जबकि भोपाल में 553, उज्जैन में 101, सागर में 145, जबलपुर में 234 एवं ग्वालियर में 191 लोगों की मौत हुई है. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,30,215 संक्रमितों में से अब तक 2,15,211 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 11,536 मरीज़ों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.


छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में आई तेजी


छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,368 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 2,66,266 हो गई है. राज्य में शनिवार को 129 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित सात और लोगों की मौत हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आज संक्रमण के 1,368 मामले सामने आए. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 2,66,266 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 2,46,054 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 17,040 मरीज अभी इलाज करा रहे हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 3,172 लोगों की मौत हुई है.


झारखंड में संक्रमण के 247 नए मामले आए सामने 


झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई. अब राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1010 हो गई है. वहीं, संक्रमण के 247 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,853 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, अबतक 1,10,125 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, 1718 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. गौरतलब है कि इस संक्रमण से अबतक राज्य में 1010 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें 


Covid-19 पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की 22वीं बैठक हुई, वैक्सीन पर दी गई डिटेल प्रेजेंटेशन


कांग्रेस में एकजुटता की कवायद के बीच राहुल गांधी ने दिए 'वापसी' के संकेत