मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, इंदौर में 24 घंटे में 244 नए मरीज आए सामने
मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है.इंदौर में 24 घंटे में 244 नए मरीज सामने आए हैं.
भोपाल: मध्य प्रदेश में भारी सियासी उठापटक के बीच कोरोना ने कब पैर पसार लिया इसकी जिम्मेदारों को भनक तक नहीं हो सकी. अब आलम यह है कि इस पर काबू करना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है. इंदौर में गुरुवार को कोरोना के 244 और भोपाल में 29 नए मरीज सामने आए. इससे साफ जाहिर है कि संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और प्रदेश का 50 प्रतिशत हिस्सा इसकी चपेट में आ चुका है.
इंदौर को बचाने करने होंगे भरसक प्रयास
मदुरई से आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना संक्रमण के कारण बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई है. गुरुवार को सामने आए 244 नए मरीजों के साथ यहां आंकड़ा 842 पर पहुंच चुका है. वहीं कोरोना वायरस के कारण 47 लोग इंदौर में अपनी जान भी गंवा चुके हैं. इसमें दो भाइयों समेत पांच सराफा व्यापारी भी शामिल हैं. इंदौर में पदस्थ आईपीएस ऑफिसर आदित्य मिश्रा, अमित तोलानी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. साथ ही इंदौर के सबसे बड़े एमवाय अस्पताल मैं एक लैब टेक्नीशियन भी करोना की चपेट में आ गया है, इसके बाद भी वह तीन दिन तक ड्यूटी करता रहा.
भोपाल में 6 की मौत 9 नए मरीज
स्वास्थ्य संचनालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भोपाल में गुरुवार को कोरोना वायरस के 29 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 196 हो गई है. वहीं कोरोना वायरस के कारण अब तक 6 लोग राजधानी भोपाल में अपनी जान गवा चुके हैं. सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि हमीदिया अस्पताल में 3 दिनों से भर्ती एक मरीज की भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है. कोरोना की पहली सफलता संक्रमण के कारण मध्य प्रदेश के 12 जिलों को रेड जोन में रखा गया है.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन के बीच बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे टीचर्स को Google ने Doodle बनाकर कहा शुक्रिया
दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला- बिना सरकार से पूछे फ़ीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल