गुजरात में कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 45 हजार के पार, अबतक करीब 2100 की मौत
कोरोना संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने से अब तक 2091 मरीज दम तोड़ चुके हैं. अहमदाबाद और सूरत में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई.
अहमदाबादः गुजरात में कोविड-19 के 919 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 45,000 से ज्यादा हो गई. इस बीच संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत हो गई.
अब तक 2091 मौतें
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि पिछले 24 घंटे में 919 लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,567 हो गई है. संक्रमण से 10 और मरीजों की मौत होने से अब तक 2091 मरीज दम तोड़ चुके हैं. अहमदाबाद और सूरत में पांच-पांच मरीजों की मौत हुई. राज्य में विभिन्न अस्पतालों से 828 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ अब तक 32,174 लोग ठीक हो चुके हैं .
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा मामले
कुल मामलों में सूरत में 265 मामले आए हैं. उधर, अहमदाबाद जिले में 181 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 23780 हो गई. पिछले 24 घंटे में शहर में संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हो गई. अहमदाबाद में कोविड-19 संक्रमण से 1532 लोगों की मौत हो चुकी है. स्टेटमेंट के मुताबिक शहर में 181 नए मामलों में 168 मामले अहमदाबाद से बाकी 13 मामले जिले के ग्रामीण इलाकों से आए हैं . 24 घंटे में शहर में 188 मरीजों को छुट्टी दे दी गई.
पिछले 24 घंटे में राजकोट से 51, भावनगर से 50, जूनागढ़ से 32 और भरूच से 29 मामले सामने आए. गुजरात में 499170 जांच की गयी है.
73 मरीज वेंटिलेटर पर
राज्य में वर्तमान में 11,302 मामले हैं जिनमें से 73 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 11,229 मरीजों की हालत स्थिर है.
यह भी पढ़ें-
दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, LAC-LoC भी जाएंगे