ऐसे राज्य जहां सबसे ज्यादा मौतें हुई
- महाराष्ट्र- 1068 मौतें
- गुजरात- 606 मौतें
- मध्य प्रदेश- 239 मौतें
- पश्चिम बंगाल- 225 मौतें
- राजस्थान- 125 मौतें
- दिल्ली- 123 मौतें
देश के 33 राज्यों में अबतक 85,940 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 6 राज्य ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. 18 राज्य ऐसे हैं जहां 100 से कम मौतें हुई हैं. अच्छी बात ये है कि कुछ ऐसे भी राज्य हैं जहां कोरोना के मामले तो हैं लेकिन मौत एक भी नहीं हुई है. नौ राज्यों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है.
ऐसे राज्य जहां सबसे ज्यादा कोरोना के केस
- महाराष्ट्र- 29100
- तमिलनाडु- 10108
- गुजरात- 9931
- दिल्ली- 8895
- राजस्थान 4727
- मध्य प्रदेश- 4595
- उत्तर प्रदेश- 4057
- पश्चिम बंगाल- 2461
- आंध्र प्रदेश- 2307
- पंजाब- 1935
कोरोना मुक्त राज्य
ये बात सही है कि कोरोना वायरस पूरे देश में फैल चुका है. लेकिन नगालैंड और सिक्किम ऐसे राज्य रहे हैं, जहां एक भी कोरोना का मरीज नहीं पाया गया है. इसके अलावा तीन ऐसे भी राज्य हैं जहां सौ फीसदी रिकवरी रेट है. यानि कि जितने लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, सभी ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
अंडमान एंड निकोबार में 33 कोरोना से संक्रमित पाए गए, ये सभी अब स्वस्थ हो चुके हैं. अरुणाचल प्रदेश में अभी तक सिर्फ एक मरीज कोरोना पॉजिटव आया, वो भी ठीक हो गया. मिजोरम में भी एक शख्स को ही कोरोना हुआ और उसे भी ठीक कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-
बिहार के 27 लाख मजदूरों के लिए स्पेशल वेबसाइट लॉन्च, खातों में सीधे पैसे भेजने की सुविधा
जम्मू-कश्मीर में आंतकवादी समेत उसके चार साथी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद