कोरोना का यू-टर्न: क्या फिर लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है देश, महाराष्ट्र, दिल्ली-पंजाब में हालात चिंताजनक
कल आए नए मामलों में 85 फीसदी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं.महाराष्ट्र मे आने वाले दिनों में सख्ती बढ़ाई जा सकती है. चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में लोगों की आवाजाही पहले की तरह जारी है.
Corona in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस ने यू-टर्न ले लिया है. देश की जनता कोरोना को जाता समझ रही थी, लेकिन अब बढ़ते मामलों ने देश की चिंता बढ़ा दी है. 11 मार्च 2020... यही वो तारीख थी जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को वैश्विक महामारी माना था. अब हालात फिर से पिछले साल जैसे ही होते जा रहे हैं.
उत्तर से दक्षिण तक कोरोना के मामलों में आई तेजी तनाव पैदा करने वाली है. कल देश में कोरोना के 22 हजार 854 नए मामले दर्ज किए गए थे. बड़ी बात यह है कि इन मामलों में 85 फीसदी मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में दर्ज किए गए हैं.
- महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 13 हजार 659 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि पांच महीने में सबसे ज्यादा हैं.
- दिल्ली में कोरोना के 409 नए केस आए जो कि दो महीने में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
- पंजाब में 24 घंटे में 1700 से ज्यादा केस आने पर 6 जिलों नवांशहर, जालंधर, होशियारपुर, कपूरथला, पटियाला और लुधियाना में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है.
लोगों की लापरवाही, टेस्टिंग की कमी और भीड़भाड़ है जिम्मेदार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने संक्रमण के सैलाब के पीछे लोगों की लापरवाही, टेस्टिंग की कमी और भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम जिम्मेदार बताया है. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों की वजह से अलग-अलग शहरों में फिर से लॉकडाउन और सख्ती का दौर शुरू हो गया है. कोरोना मरीजों की तादाद के आधार पर महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में सख्ती शुरू हो गई है.
- औरंगाबाद और जलगांव में महाराष्ट्र सरकार ने आंशिक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
- औरंगाबाद के सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया गया है.
- बिना मास्क घर से बाहर दिखने वाले लोगों पर कार्रवाई हो रही है.
- जलगांव में तीन दिन के जनता कर्फ्यू का एलान किया गया है.
- इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को जारी रखने की छूट दी गई है.
- नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक आंशिक तौर पर लॉकडाउन का एलान किया गया है.
महाराष्ट्र मे आने वाले दिनों में बढ़ाई जा सकती है सख्ती
महाराष्ट्र का ये हाल इसलिए है, क्योंकि लोगों ने जमकर लापरवाही बरती. आज हालत ये है कि महाराष्ट्र के 8 शहरों में खतरे की घंटी बज रही है. देश के सबसे ज्यादा एक्टिव केस वाले 10 शहरों में से 8 महाराष्ट्र के हैं. महाराष्ट्र मे आने वाले दिनों में सख्ती बढ़ाई जा सकती है. चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र से दूसरे राज्यों में लोगों की आवाजाही पहले की तरह जारी है. ऐसे में देश के दूसरे हिस्सों में भी कोरोना के फिर से सिर उठाने का खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें-
अमृत महोत्सव: देश में आजादी के 75वें साल के जश्न की शुरूआत, मोदी दांडी मार्च को दिखाएंगे हरी झंडी
चीन की उकसाने वाली चाल, भारत के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुत्र नदी पर दी बांध बनाने की मंजूरी