Corona in India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस अब हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. पिछले सात दिन में कोरोना खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह वाकई डराने वाले हैं. पिछले 24 घंटों के आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं कि लोग अभी भी सतर्क नहीं हुए तो देश में फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है. देश में आज कोरोना के 81 हजार 466 नए केस दर्ज हुए हैं, जो बीते छह महीनों में सबसे ज्यादा हैं.


नए मामले सामने आने के बाद अब देश में संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक देश में दो अक्टूबर 2020 को एक दिन में संक्रमण के 81 हजार 484 नए मामले सामने आए थे. बड़ी बात यह है कि कल संक्रमण से 469 और लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 63 हजार 396 हो गई. इससे पहले छह दिसम्बर को 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 482 मामले सामने आए थे.


बीते सात दिनों का लेखा-जोखा




  • 2 अप्रैल- 81 हजार 466 नए केस, 469 लोगों की मौत

  • 1 अप्रैल- 72 हजार 330 नए केस, 459 लोगों की मौत

  • 31 मार्च- 53 हजार 480 नए केस, 354 लोगों की मौत

  • 30 मार्च- 56 हजार 211 नए केस, 271 लोगों की मौत

  • 29 मार्च- 68 हजार 20 नए केस, 291 लोगों की मौत

  • 28 मार्च- 62 हजार 714 नए केस, 312 लोगों की मौत

  • 27 मार्च- 62 हजार 258 नए केस, 291 लोगों की मौत


यानि पिछले सात दिनों के अंदर कोरोना वायरस के चार लाख 56 हजार 479 मामले दर्ज हुए हैं. जबकि 2447 लोगों की मौत हुई है. इससे साफ है कि देश में कोरोना अब किस कदर अपना कहर बरपा रहा है. स्थिति अब बद से बदतर होती जा रही है.


देश में लगातार बढ़ रही है एक्टिव मामलों की संख्या


आंकड़ों के मुताबिक अब देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अब देश में छह लाख 14 हजार 696 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का पांच फीसदी है. देश में अभी तक कुल एक करोड़ 15 लाख 25 हजार 39 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और अब यह 93.67 फीसदी है. वहीं, कोरोना वायरस से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है.


स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 8 राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंद्र ने इन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थिति को काबू करने के लिए कड़े कदम उठाने की सलाह दी है.


यह भी पढ़ें-


Corona Second Wave: अगले 15-20 दिनों में तेजी से भारत में फैलेगा कोरोना, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी


Schools Closed: बढ़ते कोरोना ने खींची चिंता की लकीरें, दिल्ली-गुजरात और यूपी-पंजाब में स्कूल बंद