Corona in India:  देश में जानलेवा कोरोना वायरस के केसों की तेजी डरा रही है. दिल्ली और मुंबई में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं लोगों की लापरवाही में कोई कमी नहीं आ रही है. ऐसे में सवाल है कैसे थमेगा ओमिक्रोन, कैसे कम होगा कोरोना? दिल्ली और मुंबई से लगातार डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं.


नए साल के पहले दिन



  • दिल्ली में 2700 के पार हो चुके हैं

  • 31 दिसंबर से 51 फीसदी ज्यादा कोरोना पॉजीटिव मिले

  • 21 मई के बाद सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं

  • संक्रमण दर बढ़कर64 हो चुकी है

  • यानी अब हर 100 लोग 364 लोगों को संक्रमित कर रहे हैं.


दिल्ली में येलो अलर्ट लग चुका है. अगर संक्रमण दर 5 फीसदी के पार पहुंच गया और या 16 हजार केस रोजाना सामने आए तो तुरंत ही रेड अलर्ट लग जाएगा, जिसके तहत अधिकांश गतिविधियां बंद हो जाएंगी.


हरियाणा में बढ़ते केसों के बाद  'महामारी अलर्ट' जारी किया गया है.



  • पांच जिलों में कोरोना नियम कड़े किए गए हैं

  • गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकुला, अंबाला और सोनीपत में नियम लागू होंगे

  • सिनेमा हाल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम बंद किए गए

  • कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारी रखने का आदेश



यही हाल देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का है.



  • 1 जनवरी को मुंबई में कोरोना के 6347 केस सामने आए हैं

  • मुंबई में कोरोना केस 12 फीसदी बढ़ गए हैं

  • वहीं मुंबई में 157 बिल्डिंग को सील करना पड़ा है

  • जबकि महाराष्ट्र में कुल 9170 केस दर्ज किए गए.


अन्य राज्यों का हाल



  • इसी तरह गुजरात में 1069 केस

  • उत्तराखंड में 118 नए केस

  • एमपी में कोरोना के 124 नए केस सामने आए

  • केरल और मिजोरम में भी केस बढ़े हैं.


आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के नए केसों में ओमिक्रोन के वेरिएंट ज्यादा हैं, पर कोविड पॉजिटिव आने के बाद ओमिक्रोन का टेस्ट होता है, जिसमें कई दिन का समय लग जाता है और तब तक ये वायरस और तेजी से फैल जाता है. ऐसे में सावधानी में ही समझदारी है.