नई दिल्ली: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. इस बीच देश में अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पांच लाख 86 हजार 855 सेशन के माध्यम से बुधवार सुबह 7 बजे तक तीन करोड़ 50 लाख 64 हजार 536 वैक्सीन खुराक दी गई है.
टीकाकरण अभियान के 60वें दिन यानी 16 मार्च तक 21 लाख से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी गईं. मंगलवार को कुल 21 लाख 17 हजार 104 वैक्सीन डोज दी गई. इनमें से 17 लाख 82 हजार 553 लाभार्थियों को पहली खुराक और तीन लाख 34 हजार 551 हैल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई.
अब तक किसे किसे लगी डोज
अब तक 75 लाख 6 हजार 155 हैल्थकेयर और 76 लाख 30 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली खुराक दी गई है. वहीं 45करोड़ 54 लाख 855 हैल्थकेयर और 16 लाख 47 हजार 644 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक दी गई है. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा गंभीर बीमारी से ग्रसित 21 लाख 66 हजार 408 लाभार्थी हैं और 60 साल से ज्यादा के एक करोड़ 15 लाख 89 हजार 444 लाभार्थीयों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी जा चुकी है.
पिछले 24 घंटो में 28 हजार 903 नए मामले सामने आये
भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटो में 28 हजार 903 नए मामले सामने आये है. इसके साथ ही भारत मे कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ 14 लाख 38 हजार 734 हो गई है. जिसमे से एक करोड़ दस लाख 45 हजार 284 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि एक लाख 59 हजार 44 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. जबकि भारत मे अब 2 लाख 34 हजार 406 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण दो फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत एक मार्च से हुई थी, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.
यह भी पढ़ें-
Antilia Bomb Scare: NIA ने की सचिन वाजे से पूछताछ, जानिए अबतक की दस बड़ी बातें