इन दिनों देश को कोरोना से जंग तो लड़ना पड़ ही रहा है, सीमा पर भी खास चौकसी बरतनी पड़ रही है. ये सतर्कता कोरोना को लेकर भी हो सकती है. भारत का सात देशों से सड़क सीमा मिलती है. इन देशों में क्या है कोरोना का हाल आइए जानते हैं.


चीन में कोरोना की चाल
चीन से शुरू हुआ कोरोना का सफ़र वहां अब भी जारी है. इन दिनों बीजिंग कोरोना के केस मिल रहे है. पिछले 24 घंटे में वहां कोरोना के 22 केस मिले हैं. हालांकि वैश्विक स्तर पर संख्या में काफी कमी है.


कुल केस- 83,418
कुल मौत- 4634
ठीक हुए मरीज- 78,425
एक्टिव केस- 359


पाकिस्तान
पाकिस्तान में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 1 लाख 85 हजार से ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटे में ही वहां कोरोना के सारे चार हज़ार केस मिले हैं और 89 लोगों की जानें भी गई है. पाकिस्तान का सबसे प्रभावित प्रांत सिंध, पंजा और ख़ैबर पख्तूनबा है. इसके अलावा इस्लामाबाद, ब्लूचिस्तान, गिलकित बालिस्तान और पीओके है.


कुल केस- 185,034
कुल मौत- 3695
ठीक हुए मरीज- 73,471
एक्टिव केस- 1,07,868


नेपाल में कोरोना
हाल में नेपाल ने न सिर्फ़ भारतीय क्षेत्र को अपने नक्शे में बताया बल्कि संसद से पास कराकर वर्षों से चली आ रही दोस्ती पर भी चोट किया है. इतना ही नहीं उसने कोरोना का ठीकरा भारत के सिर फोड़ा है. नेपाल के 75 ज़िलों में कोरोना अपना पैर पसार चुका है. अब तक नेपाल में इसकी संख्या दस हज़ार के करीब पहुंच गई है.


कुल केस- 9561
कुल मौत- 23
ठीक हुए मरीज- 2148
एक्टिव केस- 7390


भूटान 
राहत की ख़बर ये है कि भूटान में कोरोना से अब तक कोई मौत नहीं हुई है. सिक्किम और पश्चिम बंगाल से सटा भूटान कोरोना पर काबू पाने में कामयाब रहा है.


कुल केस- 69
कुल मौत- 0
ठीक हुए मरीज- 32
एक्टिव केस- 62


बांग्लादेश 
बांग्‍लादेश में कोरोना का आंकड़ा 112,306 के पार पहुंच गया है. अबतक बांग्लादेश देश में कोविड 19 से 1,464 की मौत हो चुकी है. कोरोना पॉज़ेटिव देशों की सूची में बांग्‍लादेश 17वें नंबर पर है. अब तक कोरोना से संक्रमित 45,077 मरीज ठीक हो चुके हैं.


कुल केस- 1,19,198
कुल मौत- 1545
ठीक हुए मरीज- 47,635
एक्टिव केस- 70,018


अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में अब तक कुल 28 हजार 324 मामले पाए गए हैं. जबकि 569 पीड़ि‍तों की जान गई है. काबुल में मौजूद अमेरिकी दूतावास में भी कोरोना पहुंच चुका है. दूतावास के 20 लोग कोरोना से संक्रमित हैं.


कुल केस- 29,481
कुल मौत- 618
ठीक हुए मरीज- 9260
एक्टिव केस- 19,603


म्यांमार 


यहां कोरोना की संक्रमितों की तादाद सिमित है. 23 नए मामलों के साथ कुल मरीज़ों की संख्या सिर्फ 286 बताई जा रही है. दूसरे देशों से आ रहे लोगों पर खास निगरानी रखी जा रही है.


कुल केस- 291
कुल मौत- 6
ठीक हुए मरीज- 200
एक्टिव केस-85


इन आंकड़ों से साफ है कि दो पड़ोसी देश और दो चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्ताान में कोरोना की स्थिति भयावह है.