Corona India: पिछले 24 घंटो में दर्ज नए मामलों में से 79% सिर्फ 6 राज्यों से, एक्टिव केस का 80% सिर्फ 5 राज्यों में
भारत में कुल संक्रमित लोगों का 4.47% है. भारत के कुल एक्टिव केस का 80% सिर्फ पांच राज्यों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भारत के कुल एक्टिव केस का 80% है.
भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला जारी है. पिछले 24 घण्टों में 56,211 नए मामले सामने आए हैए और 271 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. पिछले 24 घंटो में सामने नए मामलों में से 79% सिर्फ 6 राज्यों में है. देश के कुल एक्टिव केस का 80% सिर्फ 5 राज्यों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलाय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटो में 56,211 नए कोरोना संक्रमण के मामले रिपोर्ट हुए है, जिसमे से 79% 6 राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात.
सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से आए
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 31,643 नए संक्रमण के केस रिपोर्ट हुए है. इसके बाद पंजाब में 2,868, कर्नाटक में 2,792, मध्य प्रदेश में 2,323, तमिलनाडु में 2,279 और गुजरात में 2,252 नए मामले सामने आए है. इसी तरह पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण से हुई 271 मौतों में 82% सिर्फ 6 राज्यों में हुई है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 102 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई है. इसके बाद पंजाब में 59, छत्तीसगढ़ में 20, कर्नाटक में 16, तमिलनाडु में 14 और केरल में 11.
कुल एक्टिव केस का 80% सिर्फ पांच राज्यों में
वहीं देश में 5,40,720 एक्टिव केस है यानी वो लोग जिनका इलाज चल रहा है. भारत में कुल संक्रमित लोगों का 4.47% है. भारत के कुल एक्टिव केस का 80% सिर्फ पांच राज्यों में है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में भारत के कुल एक्टिव केस का 80% है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में 3,37,928 एक्टिव केस है जोकि कुल एक्टिव केस का 62.51% है. इसी तरह केरल में 4.54%, पंजाब में 4.46%, कर्नाटक में 4.41% और छत्तीसगढ़ में 3.73% एक्टिव केस है.
केंद्र सरकार के मुताबिक भारत में दस ऐसे राज्य है जहां लगतार कोरोना के नए मामले तेजी से सामने आ रहे है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान. इन राज्यों हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे है.
भारत में रिकवरी रेट 94.19% है
भारत मे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. जिसमे से 1,13,93,021 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके है. वहीं 1,62,114 लोगों की मौत हो चुकी है. देश के अभी 5,40,720 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 94.19% है जबकि मृत्यु दर 1.34% है.
यह भी पढ़ें-