Corona India: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 72,330 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 459 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. इस साल कोरोना के आज एक दिन में रिकॉर्ड नए मामले और मौत रिपोर्ट दर्ज हुईं हैं. पिछले 24 घंटो में सामने आए नए मामलों में से 84.61% सिर्फ 8 राज्यों से हैं. वहीं भारत के कुल एक्टिव केस का 79% सिर्फ 5 राज्यों में है. सबसे ज्यादा कोरोना के मामले और संक्रमण से मौत महाराष्ट्र में हुई हैं.


भारत में अब 5,84,055 एक्टिव केस


भारत में अब तक कुल 1,22,21,665 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 1,14,74,683 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, वहीं 1,62,927 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब 5,84,055 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.  85% नए मामले महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश से सामने आए हैं. सबसे ज्यादा 39,544 नए मामले महाराष्ट्र में रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 4,563, कर्नाटक में 4,225, पंजाब में 2,944, केरल में 2,653, तमिलनाडु में 2,579, गुजरात में 2,360 और मध्य प्रदेश में 2,332 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.


83% मौत 6 राज्यों में हुई हैं


वहीं पिछले 24 घंटो में 459 लोगों की संक्रमण से मौत हुई हैं. जिसमे से 83% मौत 6 राज्यों में हुई हैं. सबसे ज्यादा 227 मौत  महाराष्ट्र में हुई हैं. वहीं पंजाब में 55, छत्तीसगढ़ में 39, कर्नाटक में 26, तमिलनाडु में 19 और केरल में 15 लोगों की मौत हुई हैं.  भारत के कुल एक्टिव केस का 79% भी सिर्फ पांच राज्यों में है. ये राज्य महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़ और पंजाब हैं. बाकी 21% एक्टिव देश के बाकी राज्यों में हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, यहां देश के कुल एक्टिव केस का 61.22% है. इसके बाद कर्नाटक में 4.84%, केरल में 4.38%, छत्तीसगढ़ में 4.37% और पंजाब में 4.08% एक्टिव केस हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 10 राज्यों लगातार कोरोना नए मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, हरियाणा और राजस्थान. लेकिन सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले और कोरोना संक्रमण से मौत महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में सामने आ रहे हैं. इन राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार केस बढ़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें-


ब्याज दर पर घिरी सरकार: सीतारमण बोलीं- गलती से पास हुआ आदेश, राहुल-प्रियंका ने पूछा- ‘लूट या चूक’


कोरोना अपडेट: 6 महीने बाद रिकॉर्ड तोड़ 72 हजार नए केस आए, 24 घंटे में इस साल सबसे ज्यादा 459 मौत