Coronavirus India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है. पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले नए रिकॉर्ड को छू रहे हैं. आज देश में इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 291 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 118 लोगों की मौत हो गई. बड़ी बात यह है कि देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जानिए पिछले आठ दिन में कोरोना के मामले कैसे बढ़े.


85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले


देश में संक्रमण का स्तर पिछले साल के दिसंबर में दर्ज हुए मामलों जैसा हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 85 दिन बाद एक दिन में सर्वाधिक नए मामले सामने आए. इससे पहले 20 दिसम्बर को 24 घंटे में 26,624 नए मामले सामने आए थे. बहुत कम दिनों में ही इंफेक्शन लेवल 1.55 प्रतिशत से बढ़कर 1.85 हो गया है. वहीं पिछले 4 दिनों में मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी आई है, जो कई हफ्तों से 100 के नीचे दर्ज हो रही थी.


पिछले सात दिनों का हाल-



  • रविवार को 25,320 नए मामले और 161 मौत

  • शनिवार को 24,882 नए मामले और 140 मौत

  • शुक्रवार को 22,885 मामले और 117 मौत

  • गुरुवार को 22,854 मामले और 126 मौत

  • बुधवार को 17,921 मामले और 133 मौत

  • मंगलवार को 15,388 नए मामले और 77 मौत

  • सोमवार को 18,599 नए मामले और 97 मौत दर्ज की गईं थीं.


8 दिनों के अंदर 969 लोगों की मौत


यानि पिछले 8 दिनों के अंदर देश में एक लाख 74 हजार 140 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान 969 लोगों की मौत हुई है. वहीं, पिछले पांच दिनों से एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी कुल 2 लाख 19 हजार 262 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.93  फीसदी है. हालांकि मरीजों की ठीक होने की राष्ट्रीय दर में गिरावट आई है और वह अब 96.68 फीसदी है. मृत्यु दर 1.39 फीसदी है.


यह भी पढ़ें-


बंगाल के चुनावी समर में आएगी और तेजी, 18, 21 और 24 मार्च को रैलियां करेंगे प्रधानमंत्री मोदी


दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद एयरपोर्ट्स में AAI की बची हिस्सेदारी जल्द बेचने की कवायद कर रही सरकार