जम्मू: सोमवार को जम्मू संभाग में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने एक और शख्स की जान ली. अब जम्मू में इस बीमारी से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही सोमवार को जम्मू में 33 नए संक्रमित मामलों के साथ ही संभाग में कोरोना से संक्रमित मामले 600 के पार पहुंच चुके है.


एक बुजुर्ग शख्स की हुई मौत


जम्मू में सोमवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में अनेक बीमारियों के चलते भर्ती एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई. जम्मू में मेडिकल कॉलेज में डोडा जिले के एक 72 साल के एक शख्स को इन्फेक्शन और सांस लेने में हो रही दिक्कतों के चलते 30 मई को भर्ती करवाया गया था. इस शख्स को रविवार देर रात कोरोना पॉजिटिव पाया गया और कोरोना वार्ड में शिफ्ट करने के कुछ ही घंटों बाद इस शख्स की मौत हो गई.


जम्मू संभाग के रामबन में 47 और डोडा में 23 नए मामले आए सामने


इस के साथ ही मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती सुंदरबनी 60 साल के बुजुर्ग, जम्मू के बेलीचरना इलाके से एक नवविवहता और जम्मू के ही बोहड़ी इलाके से 56 साल के एक व्यक्ति को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है.इसके साथ ही जम्मू के बिश्नाह इलाके में दिल्ली से लौटे एक जोड़े को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है.


सोमवार को जम्मू संभाग के रामबन में 47 और डोडा में 23 नए मामले सामने के बाद वहां प्रशासन सतर्क हो गया है और इन जिलों में दुकानों को खोलने और आम जनता की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी. साथ ही कई रियायतों को वापस ले लिया गया है. इन जिलों में वाहनों की गैरजरूरी आवाजाही पर रोक लगा दी गई है और आवश्यक सामान बेचने वाली दुकानों को ही खोलने की इजाजत दी गई है.


ये भी पढ़ें-


दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़े


कोरोना का असर: 30 जून तक बंद रहेगा असम का प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर