मध्य प्रदेश: कोरोना संक्रमित कांग्रेस विधायक दांगी का निधन, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया शोक
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी का निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित थे और उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था.
भोपाल: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी का निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित थे और उनका दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दांगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने बताया है कि विधायक दांगी का मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था और उनका निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित थे. सोमवार देर रात को दागी ने अंतिम सांस ली.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दांगी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ब्यावरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी के निधन का समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं. श्रद.
बताया गया है कि दांगी का भोपाल के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, स्थिति में सुधार न होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल भेजा गया था. जहां उनका निधन हो गया.
यह भी पढ़ें.
प्रवासी मज़दूरों की मौत पर राहुल का मोदी सरकार पर तंज, कहा- तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई?
बिना नाम लिए रवि किशन पर जया बच्चन का हमला, कहा- जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं