दिल्ली पुलिस के कोरोना संक्रिमित जवानों को एक लाख रुपये की जगह अब मिलेंगे 10,000 रुपये
कोरोना संक्रमित दिल्ली पुलिस कर्मियों को एक लाख रुपये की जगह मिलेंगे 10,000 रुपये मिलेंगे.पुलिस अधिकारियों का कहना है अप्रैल में 25 से 30 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थे.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कर्मियों को देने वाली राशि एक लाख रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये कर दी है क्योंकि पुलिस बल में संक्रमण के मामले बढ़े हैं. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 250 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं.
अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल में 25 से 30 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली पुलिस कल्याण सोसाइटी से कर्मियों को एक-एक लाख रुपये देने का निर्णय लिया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई थी और यह निर्णय लिया गया कि कर्मियों को दी जाने वाली राशि घटाई जाए. कई पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं और ऐसे मामलों में समान रूप से राशि वितरित होनी चाहिए. इसलिए राशि को एक लाख रुपये से घटाकर 10 हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया.’’
उन्होंने बताया कि ज्यादातर पुलिसकर्मियों का इलाज सरकारी अस्पताल में हुआ है और विभाग दवाई और उनके इलाज में मदद कर रहा है. इसी बीच कोरोना से जान गंवाने वाले एक पुलिस अधिकारी को सात लाख की जगह 10 लाख रुपये दिए गए हैं. दिल्ली के उत्तरपश्चिमी जिले के भारत नगर पुलिस थाने में तैनात एक कांस्टेबल की मौत के बाद यह कदम उठाया गया था.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: कीर्तिनगर में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया, करीब 100 झुग्गियां जलकर खाक
Tik Tok वीडियो में देखें कैसे केविन पीटरसन ने शरीर से अलग कर लिया अपना सिर