हैदराबादः तेलंगाना में कोरोना संक्रमण के रोजाना 2,000 से अधिक मामले आ रहे हैं, जिससे बुधवार तक राज्य में कुल मामलों की संख्या 1.77 लाख से अधिक हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान 2,296 नए मामलों के साथ कुल संख्या 1,77,070 हो गई. इस अवधि में 10 मौतें भी हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,062 हो गई है. राष्ट्रीय औसत दर 1.59 प्रतिशत के मुकाबले राज्य में मृत्युदर 0.59 प्रतिशत है.
राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 1,46,135 हो गई है. इस तरह राज्य में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत रिकवरी दर के 81.23 प्रतिशत के मुकाबले 82.52 प्रतिशत हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 29,873 है.
हैदराबाद में सबसे अधिक मामले
राज्यों में कोरोना प्रभावित प्रमुख जिलों में ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएसएमसी) ने 321 नए मामले दर्ज किए, जबकि पड़ोसी रंगारेड्डी और मेडचल मालकजगिरी जिलों में क्रमश: 217 और 173 मामले सामने आये हैं. नलगोंडा जिले में 155 नए मामले, करीमनगर में 136, वारंगल अर्बन में 99, सिद्दीपेट में 92, निजामाबाद में 82 और संगारेड्डी में 81 नए मामले आए हैं.
सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक के कार्यालय से जारी किए गए मीडिया बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 55,992 परीक्षण किए गए. इसके साथ राज्य में अब तक 26,28,897 नमूनों का परीक्षण किया है. राज्य में कुल 62 सरकारी अस्पताल कोविड मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जिनमें 8,835 बेड हैं. वहीं 222 निजी अस्पतालों में 9,486 बेड हैं.
यह भी पढ़ें-
IPL 2020 KKR vs MI: यूएई में मुंबई ने दर्ज की पहली जीत, कोलकाता को 49 रनों से हराया