नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार हो गई है. भारत में अब कुल 30,44,940 कोरोना से संक्रमित हो चुके है. इसमें से 22,80,566 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके वहीं 56,706 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं भारत अब सिर्फ 7,07,668 एक्टिव केस है यानी जिनका इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 69,239 नए मामले सामने आए, 912 मरीजों की मौत हुई और 57989 मरीज ठीक हुए है.


22 लाख से ज्यादा मरीज हुए रिकवर
भारत में अब तक संक्रमण से 22 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी संक्रमण से ठीक होने की दर 74.89% हो गई है. ये रिकवरी रेट हर दिन बढ़ रहा है. वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.86% है. मृत्यु दर में भी लगातार गिरावट हो रही है. इसके अलावा देश में कुल संक्रमित मरीजों में से सिर्फ 23.43% एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है.


सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले इन चार राज्यों में
भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले इन चार राज्यों में सामने आ रहे हैं. यह महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक. सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले अब तक महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 6,57,450 मामले सामने आए हैं जिसमें से 21,698 मरीजों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है.


वहीं तमिलनाडु में 3,67,430 कोरोना वायरस के मामले अब तक सामने आ चुके हैं जिनमें से 6340 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में कुल 3,34,940 संक्रमण के मामले हैं और 3,092 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. वहीं कर्नाटक में अब तक 2,64,546 कोरोना संक्रमण के केस रिपोर्ट हुए हैं जिनमें से 4,522 मरीजों की मौत हुई है.


22 अगस्त को एक दन में 8,01,147 सैंपल की जांच की गई है. वहीं भारत में अब तक कोरोना की जांच के लिए 3,52,92,220 सैंपल की जांच की गई है.


Coronavirus: देश में पहली बार एक दिन में हुए सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट, 24 घंटे में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच


Coronavirus: देश में 24 घंटों में आए करीब 70 हजार नए मामले, रिकवरी रेट 74.69%, मृत्यु दर हुई 2 फीसदी से कम