सिक्किम सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मियों को नहीं मिलेगा राज्य में प्रवेश
शनिवार से रंगपो सीमा जांच चौकी पर सेना और अर्द्धसैन्य बलों के सुरक्षाकर्मियों की रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी.
![सिक्किम सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मियों को नहीं मिलेगा राज्य में प्रवेश Corona infected security personnel will not get entry into Sikkim सिक्किम सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना संक्रमित सुरक्षाकर्मियों को नहीं मिलेगा राज्य में प्रवेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/10230919/corona-hospital.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गंगटोक: सिक्किम सरकार ने केवल उन सुरक्षाकर्मियों को राज्य में प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया है जो कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित नहीं पाए जाएंगे. राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शनिवार से रंगपो सीमा जांच चौकी पर सेना और अर्द्धसैन्य बलों के सुरक्षाकर्मियों की रैपिड एंटीजन जांच की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एवं सचिव डॉ. पेम्बा टी भूटिया के अनुसार ‘‘रैपिड एंटीजन जांच के दौरान जो कोराना वायरस से संक्रमित पाए जाएंगे, उन्हें सिक्किम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा और उन्हीं केंद्रों में वापस भेज दिया जाएगा जहां से वे आए थे.’’
36 सुरक्षाकर्मी मिले थे संक्रमित
चीन सीमा से लगते इस राज्य में 36 से अधिक सुरक्षाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.जांच चौकियों से होकर राज्य में प्रवेश करने वाले सुरक्षाकर्मियों समेत हर किसी की थर्मल जांच की जा रही है. भूटिया ने बताया कि शीघ्र नतीजे देने वाली रैपिड एंटीजन जांच पहले 15 दिनों के लिए नि:शुल्क होगी.
इस बीच, राज्य में आठ और मरीज कोविड-19 को मात देकर स्वस्थ हो गए. उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 121 मामलों में से 41 मरीज अब भी संक्रमित हैं और 13 मरीज (सैन्यकर्मी) पड़ोसी पश्चिम बंगाल चले गए हैं जबकि बाकी के लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: देश में अब 8 लाख से ज्यादा मरीज, 24 घंटे में पहली बार आए 27 हजार से ज्यादा नए मामले कोरोना वैक्सीन बाजार में आने में अगले साल की पहली तिमाही तक का लग सकता है वक्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)