भारत में कोरोना केस पिछले साल के मुकाबले ज्यादा तेजी से बढ़ रहे है. पिछले 24 घंटो में हीं 1,26,789 नए मामले सामने आए है और 685 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. देश मे वीकली  पाजिटीविटी रेट 8.40% हो गई जबकि इस साल मार्च की शुरुआत में वीकली पाजिटिविटी रेट 2.19% थी. वहीं 24 घंटो में सामने आए नए मामलों में से 84% केस सिर्फ 10 राज्यों में से सामने आए है.


भारत मे कोरोना की दूसरी लहर ने बढ़ा दी है चिंता


देश मे पिछले 24 घंटों में आए 1,26,789  ने मामलों के साथ कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1 करोड़ 29लाख 28 हजार 574 हो गई है. इनमें से 1,66,862 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं देश मे एक्टिव केस यानी वो मरीज जिनका इलाज चल रहा है उनकी संख्या 9,10,319  हो गई है जोकि कुल संक्रमित लोगों का 7.04% है.


संक्रमण पिछले साल के मुकाबले  तेज़ी से बढ़ रहा है


बता दें कि इस साल मार्च के पहले हफ्ते में जहां वीकली पाजिटिविटी रेट 2.19% था वो अब बढ़कर 8.40% हो गया है. यानी 6.21% की बढ़ोतरी हुई है जिन राज्यों में वीकली पाजिटिविटी रेट बढ़े है उनमें छत्तसीगढ़, महाराष्ट्र, नागालैंड, पुडुचेरी, चंडीगढ़, गोआ, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा शामिल हैं.


10 राज्यों से रिपोर्ट किए गए हैं नए मामले


पिछले 24 घंटो में सामने आए मामलों में से 84% नए मामले सिर्फ 10 राज्यों से रिपोर्ट हुए है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात, केरल और पंजाब. सबसे ज्यादा 59,907 कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र से सामने आए है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 10,310, कर्नाटक में 6,976, उत्तर प्रदेश में 6,002, दिल्ली में 5,506, मध्य प्रदेश में 4,043, तमिलनाडु में 3,986, गुजरात मे 3,575, केरल में 3,502 और पंजाब में 2,963 नए मामले रिपोर्ट हुए है.


इन 10 राज्यों में हुई कोरोना संक्रमण से 88 प्रतिशत मौतें


इसी तरह से 685 मौतों में से 88% कोरोना संक्रमण से मौत 10 राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली , तमिलनाडु, केरल और मध्य प्रदेश। कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. महाराष्ट्र में 322, पंजाब में 62, छत्तीसगढ़ में 53, उत्तर प्रदेश में 40, कर्नाटक में 35, गुजरात मे 22, दिल्ली में 20, तमिलनाडु में 17, केरल में 16 और मध्य प्रदेश में 13 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से हुई है.


पांच राज्यों से हैं 74 प्रतिशत एक्टिव केस


फिलहाल भारत मे कुल एक्टिव केस 9,10,319 है जिसमे से 74% केस पांच राज्यों में है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल. सबसे ज्यादा 55.26% एक्टिव केस महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 6.47%, कर्नाटक में 5.41%, उत्तर प्रदेश में 3.51% और केरल में 3.49% एक्टिव केस हैं. वहीं 24.86% एक्टिव केस भारत के बाकी राज्यों में हैं.


हालांकि भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,18,51,393 लोग ठीक हो चुके हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 91.67% है, वहीं देश में मृत्यु दर 7.04%  है.


ये भी पढ़ें


PM Modi Vaccine: पीएम मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, बोले- योग्य हैं तो आप भी लगवाएं


बंगाल चुनाव: बीजेपी की 'बी टीम' के आरोप पर ओवैसी ने कहा- पीएम मोदी और ममता एक ही हैं