दिल्ली में थम नहीं रहा कोरोना का कहर, कोरोना की संक्रमण दर हुई 12 फीसदी से ज्यादा
दिल्ली में कल कोरोना के 7 हजार से अधिक मामले सामने आए जो कि एक दिन में रिपोर्ट होने वाला कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
नई दिल्लीः दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आये जो कि एक दिन में रिपोर्ट होने वाला कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 7178 मामले सामने आए हैं. इसके बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,23,831 हो गई है.
इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 12 फीसदी से ज्यादा हो गई है. मौजूदा संक्रमण दर 12.19 फीसदी है.
रिकवरी दर घटकर हुई 89.01 फीसदी कोरोना की रिकवरी दर घटकर 89.01 फीसदी पर पहुंच गई है. सक्रिय मरीज़ों की दर 9.37 फीसदी है और कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 1.61 फीसदी है. बीते 24 घन्टे में कुल 58,860 टेस्ट हुए जिनमें से आरटीपीसीर टेस्ट की संख्या 15,666 है और रैपिड एंटीजन टेस्ट को संख्या 43,194 है. अब तक हुए कुल 49,91,587 टेस्ट किये जा चुके हैं. वहीं, दिल्ली में कुल 3754 कंटेंमेंट जोन की बनाये जा चुके हैं.
एक्टिव केस की संख्या 39 हजार से ज्यादा वहीं, पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 64 मरीजों की मौत हुई है और कुल मौत का आंकड़ा 6833 पर पहुंच गया है. 24 घन्टे में 6,121 लोग कोरोना से ठीक हुए, अब तक कुल 3,77,276 लोग ठीक हुए. सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 39,722 हो गई है जो कि अब तक कि सबसे बड़ी संख्या है. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों की संख्या 23,679 है.यह भी पढ़ें-
SRH vs RCB, Eliminator: सनराइजर्स हैदराबाद ने बैंगलोर को हराया, केन विलियमसन रहे जीत के हीरो
बिहार: आखिरी चरण आसान करेगा सत्ता की राह, यहां पढ़ें- सीटों से लेकर समीकरण तक की पूरी जानकारी