नई दिल्ली: आज देश के तमाम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. ऐसे में दिल्ली में होने वाले कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए तीन जगहों का चयन किया गया है.


दरअसल केंद्र सरकार ने कहा था कि दो जनवरी तक सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरा हो जाए, ताकि योजना और कार्यान्वयन के बीच जुड़ाव की जांच हो सके और चुनौतियों की पहचान की जा सके.


दिल्ली में कहां कहां होगा ड्राई रन
दिल्ली में तीन जगहों पर वैक्सीन का ड्राई रन करने की योजना बनाई गई है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "शाहदरा के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, दरियागंज का शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और द्वारका का वेंकटेश्वर अस्पताल दिल्ली में तीन स्थान हैं, जिनका चुनाव ड्राई रन के लिए किया गया है."


स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, तीन चयनित जगहों पर कोविड टीकाकरण के लिए होने वाले ड्राई रन के वास्ते शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस किया गया. ये तीन स्थान एक शाहदरा जिले में, एक दक्षिण पश्चिम जिले में और एक मध्य जिले में है.


दिल्ली में शुक्रवार को आए कोरोना के 585 मामले
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 585 नए मामले सामने आए और 21 संक्रमितों की मौत हो गई. अब कुल मामले बढ़कर 6 लाख 25 हज़ार 954 हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 10 हजार 557 हो गई है.


बुलेटिन के मुताबिक साल के आखिरी 31 दिसंबर को 80 हज़ार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई थी. दिल्ली में संक्रमित होने की दर कम हो कर 0.73 फीसदी रह गई है. बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 5,358 थी.


ये भी पढ़ें:


किसानों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी, कृषि मंत्री बोले- उम्मीद है अगली बैठक का नतीजा खेती-किसानी के हित में होगा 


BJP नेता शुभेंदु अधिकारी को मिल सकता है कैबिनेट रैंक, बनाए जा सकते हैं JCI के चेयरमैन