नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी राज्यों की सरकार अपने-अपने तरीके से कोशिश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है. कई राज्यों की सरकारों ने इस महामारी से निपटने लिए अपने-अपने राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया है तो कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का सहारा लिया है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान ने कड़े कदम उठाए हैं. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि किस राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों ने कोरोना वायरस से रोकथाम के लिए क्या पाबंदियां जारी की है. एक नजर उन राज्यों पर-
झारखंड- कोरोना से निपटने के लिए हेमंत सरकार ने 13 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है. इससे पहले 22 अप्रैल से छह मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.
राजस्थान- कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू की गई है. नए नियम के तहत राजस्थान में 10 मई से 24 मई तक सख्त लॉकडाऊन लगाया गया है.
मध्य प्रदेश- यहां 15 मई तक 'कोरोना कर्फ्यू' लागू किया गया है. इस दौरान आवश्यक सेवाओं को इससे छूट दी गई है. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाए.
दिल्ली- यहां 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है. आदेश के मुताबिक दिल्ली में लॉकडाउन दस मई तक जारी रहेगा.
बिहार- प्रदेश में चार मई से लेकर 15 मई तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को इससे दूर रखा गया है.
उत्तर प्रदेश- सप्ताहांत लॉकडाउन के अलावा राज्य में 10 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है.
हरियाणा- सूबे में तीन मई से सात दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इससे पहले नौ जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया था.
ओडिशा- पांच मई से लेकर 19 मई तक लॉकडाउन. यानि राज्य में 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है.
कर्नाटक- राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि 12 मई तक लॉकडाउन रहेगा. यह लॉकडाउन 27 अप्रैल से ही जारी है.
गुजरात- राज्य के 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है. इसके अलावा सार्वजनिक स्थलों पर जमा होने की मनाही है.
महाराष्ट्र- राज्य में कोरोना से जुड़े पाबंदियां को 15 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है.
ऑक्सीजन ऑडिट कराने पर SC आज दे सकता है आदेश, कोर्ट में आज इन बड़े मामलों पर जारी रहेगी सुनवाई