भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 30 लाख से ज्यादा हो चुके हैं वहीं 56 हजार से ज्यादा लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है. वहीं आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. भारत में 8 ऐसे राज्य हैं जहां अब तक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. भारत में कोरोना संक्रमण से हुई कुल मौतों में से 85 फ़ीसदी से ज्यादा मौतें इन्हीं राज्यों में हुई है.


जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, वो महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं. इन आठों में कुल 48,275 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. यह भारत पर भी कुल मौतों का 85.13 % है. भारत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण से मौत ही महाराष्ट्र में हुई है.


- महाराष्ट्र में अब तक 21,698 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. जिसको मौतों का 38.26 फ़ीसदी है.


- तमिलनाडु में कोरोना से 6,340 लोगों की जान जा चुकी है और यह कुल मौतों का 11.18% है.


- कर्नाटक में 4522 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और यह भारत में हुई कुल मौतों का 7.97% है.


- दिल्ली में अब तक 4,270 लोगों की कोरोना वायरस मौत हुई है और यह भारत में हुई कुल मौतों का 7.53 फ़ीसदी है.


- आंध्र प्रदेश में 3,092 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है और यह कुल मौतों का 5.45 फ़ीसदी है.


- गुजरात में 2867 लोगों की जान कोरोना वायरस से गई है और यह कुल मौतों का 5.05 फ़ीसदी है.


- उत्तर प्रदेश में अब तक 2,797 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.


- वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के चलते 2,689 लोगों की मौत हुई है.


भारत में अब तक कुल 30,44,940 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 56,706 मरीजों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है. वहीं भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.86% है. वहीं मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.


भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 22,80,566 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके है. इसके साथ ही देश में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 74.89% हो गया है. वहीं देश में अब 7,07,668 एक्टिव केस है जिनका इलाज चल रहा है.