कोरोना: नागपुर पुलिस ने की मास्क पहनने की अपील, शेयर किया 'तारक महता का उल्टा चश्मा' का मीम
देश भर में पुलिस तरह-तरह से जागरुकता अभियान चला कर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही है. महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. नागपुर पुलिस ने 'तारक महता का उल्टा चश्मा' का मीम शेयर कर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है.
![कोरोना: नागपुर पुलिस ने की मास्क पहनने की अपील, शेयर किया 'तारक महता का उल्टा चश्मा' का मीम Corona: Nagpur Police Appeals to Wear Mask, Shares 'Mum of Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' कोरोना: नागपुर पुलिस ने की मास्क पहनने की अपील, शेयर किया 'तारक महता का उल्टा चश्मा' का मीम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/10164407/pjimage-29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः देशभर में फैलता जा रहा कोरोना अब पुलिस प्रशासन के लिए सरदर्द बन गया है. हर किसी से घर पर रहने और मास्क पहनने की अपील की जा रही है. वहीं महाराष्ट्र पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने एक मजेदार मीम के जरिए लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.
दरअसल महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस से पहले मुंबई पुलिस ने भी बॉलीवुड स्टार्स के मीम के जरिए लोगों को जागरूक करने की अपील की थी. जिसके सकारात्मक नतीजे मिलने पर अब नागपुर पुलिस ने भी ऐसा ही एक ट्वीट किया है. नागपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर कर लोगों को मास्क पहनने की अपील की गई है.
Whether you are going to gokuldham society or gada electronics, please wear a Mask wherever you go.#NagpurPolice pic.twitter.com/PGGB9cziqg
— Nagpur City Police (@NagpurPolice) June 9, 2020
सोशल मीडिया पर सामने इस मीम में नागपुर पुलिस ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के जेठालाल की तस्वीर को शेयर किया है. तस्वीर पर लिखा हुआ है 'मास्क पहनने में क्या तपलीक (तकलीफ) है आपको?'. तस्वीर शेयर करते हुए नागपुर पुलिस ने लिखा 'चाहे आप गोकुलधाम सोसाइटी जा रहे हों या गदा इलेक्ट्रॉनिक्स, आप जहां भी जाएं मास्क पहनें.'
This is next level of awareness ????
— Shreyas Jaronde (@snjaronde) June 9, 2020
सोशल मीडिया पर इस ट्वीट को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोग नागपुर पुलिस की जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'जागरुकता फैलाने के लिए ये अलग ही लेवल है'.
Babita ji dikh gayi toh he'll take off that mask instantly ???? pic.twitter.com/fhhZYplf9X
— Traffic Sahayak (@TrafficSahayak) June 9, 2020
वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है कि 'अगर बबीता जी दिख गईं तो वे अपना मास्क तुरंत हटा देंगे.'
@NagpurPolice seems to be the Taarak Mehta of Awareness Campaigns on Twitter! ????????????
— Mallika Kaleem (@MallikaKaleem) June 9, 2020
एक यूजर का कहना है कि 'लगता है ट्विटर पर ये जागरुकता कैंपेन के तारक मेहता हैं.'
'जो लोग घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं, और कोरोना लगोतोर का चारा बनते जा रहे हैं, उन्हें भी जागरूक करने के लिए कुछ बनाएं'.#NagpurPolice https://t.co/uarnvG4knB
— Narendra_neer (@Narendraneer2) June 10, 2020
इन सब के बीच एक यूजर ने नागपुर पुलिस के इस अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाने को कहा है. उसने लिखा 'जो लोग घर से बेवजह बाहर निकल रहे हैं, और कोरोना लगोतोर का चारा बनते जा रहे हैं, उन्हें भी जागरूक करने के लिए कुछ बनाएं'.
यह भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)