Corona New Cases Today: कोरोना की रफ्तार अब दिनोंदिन कम होती जा रही है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1 लाख 67 हजार 59 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1192 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, इस दौरान 2 लाख 54 हजार 76 लोग ठीक हुए है. इसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अब 4 करोड़ 14 लाख 69 हजार 499 हो गए हैं जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या अब 17 लाख 43 हजार 59 हो गई है.


कोरोना से अब तक देश में कुल 3 करोड़ 92 लाख 30 हजार 198 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि, इस महामारी के चलते 4 लाख 96 हजार 242 लोगों की जान चली गई है. देश में अब तक 166 लाख वैक्सीनेशन किया जा चुका हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 11.69 फीसदी हो गया है.








महाराष्ट्र में कोविड प्रतिबंधों में छूट 


महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई है. राज्य की हालत में सुधार के  बीच सरकार ने कोविड प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला लिया है. नए नियमों के मुताबिक जिन जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दे दी गई है और 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग डबल डोज ले चुके हैं, उन जिलों में यह छूट दी गई है.  सरकार ने छूट की नई गाइडलाइं जारी की है.


मुंबई में सोमवार को सोमवार कोरोना के लिए 45,618 लोगों की टेस्टिंग हुई जिसमें 960 नए लोग संक्रमित पाए गए. हालांकि राहत की बात या है कि पिछले 7 महीने बाद मुंबई में कोरोना के नए मरीज इतने कम आए हैं. इससे पहले 4 जून 2021 को कोरोना के 968 मरीज मिले थे.


ये भी पढ़ें: MP School Opening: मध्य प्रदेश में आज से खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल, बच्चों को भेजने से पहले जानें क्या हैं गाइडलाइंस