Omicron Threat: कोलकाता से मुंबई तक बेकाबू हुआ कोरोना, दिल्ली में 5 दिनों में 3 गुना बढ़े केस, DDMA ने बुलाई बैठक
Coronavirus: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड के 4099 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 6.46 प्रतिशत हो गयी.
Corona Omicron Cases: दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई शहरों में कोरोना की रफ्तार कम होती नहीं दिख रही. दिल्ली में पिछले 5 दिनों में कोरोना के केस 3 गुना बढ़ गए. राजधानी में पिछले 24 घंटे में 4099 नए केस सामने आए हैं. साढ़े 7 महीने में कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. पिछले साल 18 मई को 4482 केस आए थे. दिल्ली में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस 10,986 हैं, जबकि कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) की संख्या 2008 है.
ओमिक्रोन (Omicron) का असर भी दिल्ली में खूब देखा जा रहा है. पिछले 15 दिनों में दिल्ली में ओमिक्रोन के केस बहुत तेजी से बढ़े हैं. पिछले 2 दिनों में कोरोना के जितने केस आए हैं उनमें 84 फीसदी मामले ओमिक्रोन के थे.
DDMA और प्रतिबंधों पर कर सकता है विचार
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से वृद्धि के बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) आज होने वाली अपनी बैठक में अधिक प्रतिबंधों पर विचार कर सकता है ताकि संक्रमण के प्रसार पर काबू पाया जा सके. DDMA ने 29 दिसंबर को अपनी पिछली बैठक में तय किया था कि दिल्ली में 'येलो अलर्ट' के तहत लगाए गए प्रतिबंध जारी रहेंगे क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम थी.
बेकाबू हुआ कोरोना
उधर, मुंबई (Mumbai) में भी हालात बदतर ही नजर आ रहे हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8082 नए केस दर्ज हुए हैं. ओमिक्रोन के 40 नए केस सामने आए. मुंबई में 11 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं और 318 इमारतों को सील किया गया है. BMC के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं, हम और अधिक परीक्षण कर रहे हैं. 90 फीसदी बेड अभी भी खाली हैं.
दूसरे राज्यों में भी कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं. अगर सोमवार को आए आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में पश्चिम बंगाल में 6078 नए केस, केरल में 2560, गुजरात में 1259, हरियाणा में 793, छत्तीसगढ़ में 698, उत्तर प्रदेश में 572 और बिहार में 344 नए केस सामने आए हैं.
Goa में फूटा 'कोरोना बम'! संक्रमण दर के मामले में पहले नंबर पर गोवा, नए साल के जश्न से बिगड़े हालात?