(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोरोना के बादल छंटते ही शुरू हुई रिक्रूटमेंट, महिला जवानों के लिए मांगे जा रहे हैं आवेदन
सेना ने साफ तौर से कहा है कि आवेदन के वक्त महिलाएं गर्भवती नहीं हो और ट्रैनिंग के दौरान भी वे गर्भवती नहीं हो सकती हैं. मेडिकल फिटनेस के बाद एक कॉमन एंट्रेंस एग्जाम यानि परीक्षा के जरिए इन 100 महिला-जवानों को चुना जाएगा.
नई दिल्लीः कोरोना के मामले कम होते ही सेना रिक्रूटमेंट रैली शुरू करने जा रही है. सेना ने कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) में महिला-जवानों के दूसरे बैच के लिए आवदेन जारी कर दिया है. दूसरे बैच में 100 महिलाओं की भर्ती की जाएगी, जिसके लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है. इसके अलावा सेना की एविएशन कोर में भी पहली बार दो महिलाओं को पायलट के लिए चुना गया है.
भारतीय सेना के मुताबिक, मिलिट्री पुलिस में महिलाओं के दूसरे बैच के लिए 6 जून से ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो 20 जुलाई तक खुला रहेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद चुनी हुई महिलाओं को रिक्रेटमेंट-रैली के लिए बुलाया जाएगा. ये रैलियां अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेलगाम (कर्नाटक), पुणे और शिलॉन्ग में आयोजित की जाएंगी. रैलियों की तारीख के बारे में अभी सेना ने कोई जानकारी नहीं दी है. एडमिट कार्ड जारी करने के दौरान ही रैली की तारीख की घोषणा की जाएगी.
सेना के मुताबिक, मिलिट्री-पुलिस में भर्ती के लिए महिलाओं की उम्र साढ़े 17 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए और लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जिन महिलाओं ने कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ दसवी की परीक्षा पास की है, वही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकती हैं. फिजीकल फिटनेस के लिए 1.6 किलोमीटर की दूरी 7.30 मिनट पूरी करने होगी. इसके अलावा 10 फीट की लॉन्ग जंप और 3 फीट की हाई जंप जरूरी है. सैनिक और पूर्व-सैनिकों की बेटियों सहित वीर नारी (देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों की पत्नियों) को फिजीकल फिटनेस में रिलेक्शनल यानि छूट दी जाएगी. उत्तर-पूर्व के राज्यों के आवदेकों को भी लंबाई में 4 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी.
गौरतलब है कि मिलिट्री-पुलिस की पहली महिला-बैच (100 महिला जवानों) ने हाल ही में बेंगलुरू स्थित रेजीमेंटल सेंटर से अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी और सेना में शामिल होकर ड्यूटी पर आ चुकी है.
उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण वोटों के खेवनहार बनेंगे जितिन प्रसाद!