नई दिल्ली: कोरोना वायरस से सोमवार शाम से 194 और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,583 हो गई है. वहीं संक्रमण के मामलों में 3,875 की बड़ी बढ़ोतरी होने से कुल मामले मंगलवार को 46,711 हो गए. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. मंत्रालय ने सोमवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक के मामलों और मौतों का आंकड़ा भी जारी किया. उसने कहा कि इस 24 घंटे की अवधि में भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 195 मौतें और 3,900 मामले सामने आये जिसमें कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 1,568 और मामले बढ़कर 46,433 हो गए.


मंत्रालय द्वारा मंगलवार को अद्यतन किये गए आंकड़ों के अनुसार, ऐसे व्यक्तियों जिनका कोविड-19 के लिए इलाज किया जा रहा है उनकी संख्या 31,967 है जबकि 13,160 लोग ठीक हुए हैं, वहीं एक मरीज बाहर चला गया है.


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस प्रकार, अब तक लगभग 28.17 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’’ कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं.


सोमवार शाम से अब तक कुल 194 मौतें हुई हैं, इसमें में पश्चिम बंगाल में 98 मौतें, महाराष्ट्र में 35, गुजरात से 29, मध्य प्रदेश में 11, उत्तर प्रदेश से आठ, राजस्थान में छह, पंजाब और कर्नाटक से दो-दो और चंडीगढ़, हरियाणा और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई है.


मृतकों में सबसे अधिक 583 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं, इसके बाद दूसरा नम्बर गुजरात का है जहां 319 मौतें हुई हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 53 और आंध्र प्रदेश में 36 मौतें हुई हैं.


तमिलनाडु में मृतक संख्या 31 हो गई है, तेलंगाना में 29, जबकि कर्नाटक में 28 मौतें हुई हैं. पंजाब में कोविड-19 से 23 मौतें, जम्मू-कश्मीर में आठ, हरियाणा में छह और केरल और बिहार में चार-चार मौतें हुई हैं. झारखंड में कोविड -19 से तीन मौतें हुई हैं. आंकड़ों में कहा गया है कि मेघालय, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, असम और उत्तराखंड में एक-एक मौतें हुई हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम को अद्यतन किये गए आंकड़े के अनुसार देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में 14,541 हैं, इसके बाद गुजरात में 5,804, दिल्ली में 4,898, तमिलनाडु में 3,550, राजस्थान में 3,061, मध्य प्रदेश में 3,049 और उत्तर प्रदेश में 2,859 हैं. कोविड-19 मामलों की संख्या आंध्र प्रदेश में 1,717 और पश्चिम बंगाल में 1,259 हो गई है.


यह पंजाब में 1,233, तेलंगाना में 1,085, जम्मू कश्मीर में 726, कर्नाटक में 659, बिहार में 529 और हरियाणा में 517 हो गयी है. केरल में कोरोना वायरस के अब तक 500 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 170 मामले हैं. झारखंड में कुल 115 लोग संक्रमित हैं और चंडीगढ़ में वायरस से 102 संक्रमित हैं.


ये भी पढ़ें-


J&K: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर


COVID-19: तेलंगाना में लॉकडाउन को बढ़ाकर 29 मई तक किया गया, सीएम केसीआर ने लिया फैसला